पंडालों के बाहर पार्किंग शुल्क लगाना अप्रासंगिक निर्णय है
जमशेदपुर : भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रेस रिलीज कर कहा पंडालों के बाहर पार्किंग शुल्क लगाना अप्रासंगिक निर्णय है। इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन से अपने निर्णय पर पूर्ण विचार करने का आग्रह किया।शहर में 300 से अधिक लाइसेंसी पूजा पंडाल हैं, ऐसे में सभी जगह पार्किंग शुल्क देने होंगे या नहीं इसकी चिंता कौन करेगा? मध्यम वर्गीय एवं वित्तीय रूप से कमज़ोर श्रद्धालुओं की जेब पर पार्किंग शुल्क का अनावश्यक बोझ डालने से बचना चाहिये. कहा कि दुर्गोत्सव का आयोजन उपासना विधि है, इसे कमाई का माध्यम बनाना अनुचित होगा. इस अप्रासंगिक निर्णय से पूजा के दारान वसूला क ये ट्रेंड को प्रोत्साहन मिलेगी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने मांग किया की जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय पूजा समन्वय समितियां जिम्मेदार बनें और श्रद्धालुओं के हित में निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था की घोषणा करे.