आज समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के भवन/स्थल परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ आयोजित बैठक संपन्न
जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत 03 मतदान केंद्र भवन/स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव को दी गई स्वीकृति
आज दिनांक 03.10.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों के व्यवस्थिकरण संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा एवं निर्णय हेतु लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र की स्थिति के अलावा भवनों की स्थिति, स्थल परिवर्तन व मतदान केन्द्र भवन के नाम परिर्वतन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ चर्चा किया गया एवं उनके सुझावों और समस्याओं से अवगत हुए।
*इस दौरान उन्होंने 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में अनुमोदित 03 मतदान केंद्र भवनों के स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव पर विमर्श किया गया एवं प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसमें मतदान केंद्र संख्या 236, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन जामताड़ा का स्थल परिवर्तन करते हुए जिला नियंत्रण कक्ष जामताड़ा में, मतदान केंद्र संख्या 238, प्राथमिक विद्यालय भवन, जामताड़ा सदर प्रखंड परिसर को पुराना प्रखंड सभागार जामताड़ा में एवं मतदान केंद्र संख्या 160, उत्क्रमित विद्यालय भवन तारकोजोरी का स्थल परिवर्तन करते हुए पंचायत भवन तरकोजोरी में परिवर्तित किया गया है।*
*इनकी रही उपस्थिति*
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।