साइबर क्राइम अवैध शराब,चोरी बाइक खरीद-बिक्री सहित कई अपराध पर कार्रवाई पर कार्रवाई, जामताड़ा एसपी अनीमेश नैथानी की हो रही है जिले में प्रशंसा
जााामताड़: 26 सितंबर 2023 को नारायणपुर थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के महफूज अंसारी ने नारायणपुर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था ।जिसमें उन्होंने कहा था की अज्ञात चोर के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई है। थाना में कांड संख्या 79/23 मामला दर्ज कर लिया गया था। उक्त मामले पर जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर अनुसंधान में नारायणपुर पुलिस जुट गई ।वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मोहरा सड़क पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ी। जिसमें पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उक्त व्यक्ति ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने धवाटांड़ से जेएच 21 एच 3990 स्प्लेंडर प्लस बाइक की चोरी कर बिक्री करने जामताड़ा ले जा रहे थे ।बाइक को पुलिस ने विधिवत रूप से जप्त कर लिया एवं संदिग्ध व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के 25 वर्षीय बालेश्वर सोरेन उर्फ कालू के रूप में पहचान हुई। छापामारी दल में थाना प्रभारी दिलीप कुमार, पुअनी मनोज कुमार,सअनी सुधीर कुमार तथा पुलिस बल के जवान मौजूद थे। उक्त मामले की जानकारी देते हुए जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि इस संबंध में उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल उक्त सड़क होकर जा रहा है। जिसको लेकर नारायणपुर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी। गौरतलब कि जामताड़ा एसपी के पदाभार लेते ही जिले में साइबर क्राइम, अवैध शराब ,अवैध लॉटरी, अवैध लकड़ी कारोबार ,चोरी के मोटरसाइकिल खरीद बिक्री सहित कई अवैध मामलों पर कड़ी कार्रवाई होते दिखाई दिया। इस तरह की कार्रवाई से एसपी के प्रति जिलेवासियों में काफी प्रशंसा हो रही है ।लोगों का कहना है कि अगर इस तरह की कार्रवाई होती रही तो जामताड़ा जिला में अपराध व अवैध कारोबार का नामोनिशान शून्य हो जाएगा।