गोलमुरी स्थित जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभागार में उत्तर प्रदेश समाज के तत्वाधान में मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन
गोलमुरी स्थित जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभागार में उत्तर प्रदेश समाज के तत्वाधान में मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समाज के सक्रिय सदस्य और कार्यक्रम के आयोजक पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव उदय सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वासियों द्वारा हाल ही में हुए यू,.पी. संघ के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारीयों और कमेटी मेंबरों को सॉल और पुष्पक कुछ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यू पी संघ के दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश दुबे, निर्वाचित उपाध्यक्ष रवि कुमार दुबे, ओंकार नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष गिरीश तिवारी सहसचिव ललन राय कमेटी मेंबर विनोद सिंह तरुणकांत व उमाशंकर शर्मा को इस ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष में समाज की तरफ से सम्मानित किया गया। समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं चांडिल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार पांडे, एसके सिंह,उमराव सिंह,जे बी सिंह, अरविंद विद्रोही को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यू पी संघ के अध्यक्ष अखिलेश दुबे ने कहा मैं उत्तर प्रदेश समाज का आभारी हूं जिन्होंने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष के रूप में चुनकर मुझे समाज की और मोतीलाल नेहरू स्कूल की सेवा करने का अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा की बहुत दिनों से लंबित मांग सदस्य संख्या बढ़ाने पर मैं सबों को विश्वास में लेकर पूरा प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आज जमशेदपुर उत्तर प्रदेश समाज का कृतज्ञ है कि जिन्होंने शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल जैसे ख्याति प्राप्त विद्यालय की स्थापना कर जमशेदपुर के बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया और स्कूल में बेहतर संस्कार, भारतीय कला एवं संस्कृति तथा रोजगारोन्मुख आधुनिक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में पूरे झारखंड प्रांत में एक कीर्तिमान बनाया है। इस स्कूल में बच्चे पढ़ने में गर्भ महसूस करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झारखंड इंटक के महासचिव महेंद्र मिश्रा ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ समाज के दूसरे क्षेत्रों में भी उत्तर प्रदेश संघ का बहुत योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है ।श्रमदान, रक्तदान,सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका अदा कर रहा है।
अपने संबोधन में कार्यक्रम के आयोजक उदय सिंह ने कहा यू. पी . संघ की नवनिर्वाचित टीम शैक्षणिक विकास और समाज कल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इस कमेटी का आने वाला कार्यकाल एक स्वर्णिम कार्यकाल होगा।उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि संघ में और अधिक कर्मठ और क्रियाशील सदस्यों को जोड़कर एक वृहत्त कमेटी बनाने पर विचार होगा। कार्यक्रम का संचालन भोजपुरी साहित्य परिषद के महासचिव वरुण प्रभात ने किया।
स्वागत भाषण झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस नेता हरेंद्र मिश्रा ने दिया।