मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त आज सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ आयोजित बैठक संपन्न
आज दिनांक 29.09.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त प्री एक्टिविटीज के तहत चलाया जा रहे अभियान एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों के व्यवस्थिकरण संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा एवं निर्णय हेतु लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्र की स्थिति के अलावा भवनों की स्थिति, स्थल परिवर्तन व मतदान केन्द्र भवन के नाम परिर्वतन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ चर्चा किया गया एवं उनके सुझावों और समस्याओं से अवगत हुए एवं इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया, ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक प्रक्रिया के तहत इस संबंध में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त ने एसएसआर 2024 में सभी योग्य मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने, पुराने वोटरों का नाम पता सहित अन्य त्रुटियों का सुधार व बूथ परिवर्तन तथा मृत वोटरों के नाम हटाने, अस्पष्ट और सादे फोटो को रंगीन फोटो से बदलने सहित अन्य गतिविधियों में आवश्यक सहयोग का अपील किया, ताकि स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके साथ ही उन्हें इस कार्य हेतु विभिन्न टाइमलाइन के बारे में भी जानकारी दी एवं बताया कि 17 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 17 से 30 नवंबर तक दावा आपत्ति दाखिल होगा। वहीं 1 से 26 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निष्पादन होगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05.01.2024 को किया जाएगा।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि से कहा कि शत प्रतिशत योग्य मतदाता का नाम सूची में जुड़े, खास कर नए वोटर जो 18 वर्ष पूरी कर चुके हैं या करने वाले हैं उनका नाम नहीं छूटे इसके लिए अपने स्तर से भी आवश्यक पहल करें।
*इनकी रही उपस्थिति*
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।