उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा, जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत
उपायुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न प्रस्तावों पर विमर्श कर लिए गए कई अहम निर्णय
किसानों को जागरूक करने एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु आवश्यक पहल के लिए दिए गए निर्देश
जहां खरीफ की खेती नहीं हुई है, वैसे स्थानों को चिन्हित कर रबी फसल लगवाएं – उपायुक्त
नवीनतम चयनित उच्च ऊपज देने वाली सरसों (प्रभेद आरएच 725) को ब्लॉक चैन फैसिलिटी के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराएं
आज दिनांक 29.09.2023 को उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा, जामताड़ा की अध्यक्षता में केंद्र प्रायोजित आत्मा अंतर्गत कृषि प्रसार एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन “कृषिणान्नोती योजना” का वित्तीय वर्ष 2023-24 के क्रियान्वयन हेतु आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों सहित कृषि विकास, प्रचार प्रसार, खाद्य पोषण आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
*ऑफ सीजन वाले सब्जी की खेती करवाएं*
उपायुक्त ने कृषि प्रसार हेतु वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के डिस्ट्रिक्ट एक्सटेंशन वर्क प्लान कार्ययोजना के अंतर्गत अन्तर राजकीय, राजकीय एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, अन्तर राजकीय, राजकीय एवं जिला स्तरीय परिभ्रमण, कृषक क्षमता विकास एवं ज्ञानवर्धन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान मेला, फल एवं सब्जी प्रदर्शनी, किसान वैज्ञानिक अन्तर मिलन कार्यक्रम, फील्ड डे एवं किसान गोष्ठी की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कृषि सम्बन्धित योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार कर किसानों को नई उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण देने एवं उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि पॉली हाउस में किसानों को खेती हेतु पहल करें, ऑफ सीजन वाले सब्जी के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक पहल करें, किसानों से इसकी खेती करवाएं। किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, नई तकनीकों आदि के बारे में अवगत कराएं, उन्हें बताएं कि कैसे वो इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें उन्नत तरीके से खेती हेतु प्रोत्साहित करें। वहीं उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे नए किसानों को चिन्हित कर उन्हें खेती की नई तकनीक, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन कर योग्य किसानों को लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।
*आत्मा कार्यालय से जुड़े कई बिंदुओं पर उपायुक्त ने दिए उचित दिशा निर्देश*
कृषक पाठशाला के अलावा आत्मा जामताड़ा के ईपीएफ की बकाया अंशदान एवं इंटरेस्ट और फाईन से संबंधित राशि, आत्मा जामताड़ा कर्मियों के हड़ताल अवधि के सामंजन विषय पर समुचित निर्णय की समीक्षा करते हुए बैठक में विमर्श कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*खरीफ फसल/रकबा का अनाच्छादित प्रत्यक्षण का लेफ्ट ओवर एरिया के तहत रबी फसल रकबा में आच्छादित करने हेतु दिया गया निर्देश*
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के वार्षिक कार्य योजना के तहत दलहन, तिलहन, न्यूट्री सीरियल, मोट अनाज (कोर्स सीरियल), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन एवं तिलहन योजनान्तर्गत खरीफ 2023 में खरीफ फसल/रकबा का अनाच्छादित प्रत्यक्षण का लेफ्ट ओवर एरिया के तहत रबी फसल रकबा में आच्छादित करने हेतु विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा जहां खरीफ फसल नहीं लगा है, वैसे स्थानों को चिन्हित कर रबी फसल लगवाने हेतु आवश्यक पहल करें। उपायुक्त ने जिले मे रबी फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच उच्च कोटि के बीज वितरण करने करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्य कर रहे किसानों को योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय बजार में उपलब्धता हेतु वाहन की व्यवस्था, ऑर्गेनिक फार्मिंग, खेती की नई तकनीकों, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग एवं उनके माध्यम से आए में होने वाले मुनाफे के प्रति जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि रबी मौसम के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, तेलहन के तहत नवीनतम चयनित उच्च ऊपज देने वाली सरसों (प्रभेद आरएच 725) 1000 मिनिकिट रकबा 10 हेक्टेयर हेतु जिला को आवंटित किया गया है जिसे संबंधित संस्थान को उपलब्ध कराया गया है एवं इसे ब्लॉक चैन के माध्यम से वितरण करने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा, श्री संजय कुमार सिंह, प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र श्रीमती सुप्रिया सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमति रितु रंजन, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री रिजवान अंसारी, मैनेजर उद्योग श्री प्रल्हाद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कृषक एवं कर्मी उपस्थित थे।