बाइक चोर गैंग पर जामताड़ा एसपी का सख्त रुख,चोरी के मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री करने वाले दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
जामताड़ा: जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी अब मोटरसाइकिल चोर गैंग के विरुद्ध सख्त रुख अपना लिए हैं।अब ऐसे गैंग की खैर नहीं।जिसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला।बताते चलें आज समय करीब 3:00 बजे सुबह गुप्त सूचना मिली कि नाला थाना क्षेत्र के कालीपाथर निवासी 31 वर्षीय बिजेंदर टुडू द्वारा चोरी का मोटरसाइकिल को चोरी कर खरीद बिक्री का काम करते हैं और इस वक्त एक चोरी का मोटरसाइकिल उनके घर पर रखा हुआ है। इस सूचना के आलोक में जामताड़ा एसपी के निर्देशानुसार नाला थाना प्रभारी महेश मुंडा के नेतृत्व में छापामारी दल गठन कर विजेंद्र टुडू के घर छापेमारी व तलाशी की गई जहां से एक हीरो
एचएफ डीलक्स जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यू बी 38 क्यू 7071 बरामद किया गया। इसके संबंध में विजेंद्र टुडू से उक्त मोटरसाइकिल के कागजात का मांग किया गया तो उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया ।पूछताछ के क्रम में विजेंद्र टुडू द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल प्रसंजीत रुईदास उम्र करीब 32 वर्ष अलीपुर थाना बराबनी जिला पश्चिम वर्धमान से ₹5000 में खरीदे हैं। प्रसनजीत रविदास के बारे में पूछताछ करने पर बताएं कि प्रसनजीत रुईदास नाला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने आया हुआ है विजेंद्र टुडू निशानदेही पर अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप हिदलजोड़ी के पास से प्रसनजीत रुईदास को पकड़ा गया ।पूछताछ में प्रसनजीत रुईदास ने स्वीकार किया कि करीब 5-6 माह पहले यह मोटरसाइकिल गौरांडी हटिया के पास से एक नसीम अंसारी उम्र 30 वर्ष गिरमिट 10 नंबर थाना जमुरिया जिला पश्चिमी वर्धमान एवं नौशाद उर्फ चुमुन अंसारी शराफतपुर बरारी थाना जोड़ापोखर जिला धनबाद के साथ मिलकर चोरी किए हैं तथा इस मोटरसाइकिल को विजेंद्र टुडू को बेचे हैं।कहा कि हम लोगों का मोटरसाइकिल चोरी के एक गैंग है तथा हम लोग मिलकर धनबाद ,आसनसोल, बराबनी, जमुरिया ,जामताड़ा आदि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचते हैं।इस मामले में जामताड़ा एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुये कहा कि अभियुक्त विजेंद्र टुडू,प्रसन्नजीत रुईदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।नाला थाना में उक्त मामले को लेकर कांड संख्या 71/23 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।बाकी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।