जानिए जामताड़ा में कहां पर और कब होगा रोजगार सृजन मेला का आयोजन
नगर भवन, दुलाडीह, में दिनांक 16 फरवरी को होगा रोजगार सृजन मेला 2023 का आयोजन; उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
आज दिनांक 10.02.2023 को समाहरणालय जामताड़ा से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) द्वारा जेएसएलपीएस के सौजन्य से दिनांक 16.02.2023 को नगर भवन दुलाडीह में आयोजित होने वाले रोजगार सृजन मेला 2023 को लेकर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं रोशनी योजना के अंतर्गत राज्य में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में देश के अलग-अलग सेक्टर के कई कम्पनियाँ हिस्सा लेंगी।
उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला में रोजगार सृजन मेला 2023 (प्रयास आपका सहयोग हमारा) का आयोजन दिनांक 16.02.2023 को नगर भवन दुलाडीह में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को उनके योग्यता एवं रुचि के आधार पर चयन कर रोजगार प्रदान किया जाएगा। आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क होगी।
इस मौके पर डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुदीप्तो बनर्जी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।