जानें कोल्हान की सुर्खियां
जमशेदपुर में एक बार फिर भू माफिया सक्रिय होते नजर आ रहे हैं सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण कर खरीद फरोख्त का खेल सुंदर नगर थाना अंतर्गत नामोटोला कैनाल के पास देखा जा सकता है जो साफ तौर पर सुंदर नगर थाना और अंचल कार्यालय को सवाल के घेरे में खड़ा करता है
पिछले दिनों जिले के निवर्तमान एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया था कि किसी भी सूरत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न होने दिया जाए ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया, पर अगर हम सुंदर नगर नामोटोला के पास कैनाल स्थित सरकारी जमीन की बात करेतो धड़ल्ले से इस सरकारी जमीन पर भू माफिया कब्जा कर खरीद बिक्री कर रहे हैं इतना ही नहीं कच्चे पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है जो कि एसएसपी के द्वारा दिए गए आदेश को खुलेआम चुनौती दे रहा है, सिंचाई विभाग के द्वारा कैनाल का निर्माण करवाया गया है अब कैनाल के आसपास की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर घर निर्माण करना साफ तौर पर सुंदर नगर थाना और अंचल कार्यालय के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता नजर रहा है राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार हो कई विकास की योजनाओं को धरातल पर इस वजह से नहीं उतरा जा पता है कि सरकार के पास उस विकास योजना के लिए सरकारी जमीन ही उपलब्ध नहीं हो पाती और जब सरकार के पास समुचित सरकारी जमीन है और उस पर भू माफिया अपनी नजर गड़ाए बैठे हैं तो इस पर कार्रवाई कौन करेगा, इस संबंध में जब अंचल अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया अंचल अधिकारी का मौन धारण करना साफ तौर पर अंचल कार्यालय और सुंदर नगर थाना के मिली भगत पर इशारा कर रहा है, इस संबंध में जानकारी देते हुए आजसू नेता कीर्तिवास मंडल ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत 55 पंचायत में अतिक्रमण का खेल जारी है जो कि अंचल कार्यालय के मिली भगत के बिना संभव नहीं है उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त को अवगत कराते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे
कीर्तिवास मंडल आजसू नेता
जमशेदपुर के क़दमा थाना क्षेत्र मे एक मोबाइल छीनतई करने वाले चोर कों राहगीरों ने धर दबोचा, जिसे बाद मे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
बताया जाता है की दो महिला क़दमा बाजार गई हुई थी, और वहां से वपास लौटने के क्रम मे एक महिला फोन पर बात करते हुए पैदल रामाडा होटल के पास से जा रही थी, इसी बिच बाईक सवार एक युवक ने महिला से मोबाइल की छीनतई कर ली, और भागने लगा, हालांकि स्थानीय राहगीरों ने मोबाइल छीनने वाले कों खदेड़ कर पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, पुलिस फिलहाल आगे की न्यायिक प्रक्रिया मे जुट गई है.
जमशेदपुर
जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका के द्वारा जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व नहीं निभाने के संबंध में भाजमो जमशेदपुर महानगर ने धालभूम एसडीओ का ज्ञापन सौंपा. शहर की बिगड़ती स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की. भाजमो ने कहा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में धालभूम एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर पूर्वी सिंहभूम जिले की बिगड़ी व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया है और जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कड़े कदम उठाने की मांग की है.
. ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 8 सिंतबर, 2023 को उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया गया था कि जिसमें तीनों नगर निकाय (जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर पालिका) के क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसका मुख्य कारण:-
1. तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में जल जमाव के कारण डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए क्षेत्र में न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है और न ही एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नियमित किया जा रहा है।
2. तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में सफाई की स्थिति बहुत दयनीय है। नालें की सफाई नियमित नहीं हो रही है। अगर कहीं हो भी रही है तो नाले का कचड़ा बगल में रख दिया जाता है जो पुनः बरसात के कारण नाले में मिल जाता है।
3. तीनों नगर निकाय के क्षेत्र में जितने भी साफ-सफाई के लिए संवेदक नियुक्त किये गये है उनके द्वारा निविदा के अनुसार सफाई कर्मचारियों का पदस्थापन नहीं किया जाता है। सफाई संवेदक के पर्यवेक्षक से पूछने पर कहते है कि पिछले कई महीनों से निकायों के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसकी औचक निरीक्षण से स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
4. टीएसयूआईएल (जुस्को) के द्वारा भी टाटा कमांड क्षेत्र से सटे बस्तियों में जहां जेएनएसी के सफाई कर्मचारी नहीं जाते है वहां पर घर-घर कचड़ा उठाव तथा नाली/नाला को साफ करने की व्यवस्था की जाए। इस हेतु हमलोगों का सुझाव है कि जिस तरह टाटा कमांड क्षेत्र में टीएसयूआईएल के द्वारा सफाई हेतु शुल्क बिजली के बिल में ही जोड़ कर आता है उसी तरह की व्यवस्था भी इस क्षेत्र में भी किया जाए। क्योंकि इन सभी क्षेत्रों में टाटा स्टील के द्वारा ही बिजली एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
5. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सड़क के किनारे जो भवन निर्माण हेतु सामग्री रहती है वहां पर जेएनएसी उड़ान दस्ता के द्वारा सिर्फ मुख्य सड़क पर औचक निरीक्षण कर आर्थिक दंड वसूला जाता है। जबकि उससे सटे बस्तियों में आमजन के द्वारा मौखिक सूचना देने पर भी जेएनएसी का उड़नदस्ता की टीम नहीं जाती है। इस हेतु कई बार अक्षेस के पदाधिकारी को मौखिक रूप से भी सूचना दिया गया है.
भाजमो ने कहा की यदि तीनो निकायों की कार्यशैली में जल्द सुधार नही आता है तो भाजमो आमजन के हित के लिए सड़क पर उतर कर वृहत आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
सरायकेला
कपाली पुलिस ने चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को धर दबोचा,भेजा सलाखों के पीछे।
: सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर मेडिकल लाईन निवासी मंसूर अंसारी ने 12 तारीख को शाम 5:00 डोबो पानी टंकी के समीप नदी किनारे के पास से ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर JHO5BZ – 1034 चोरी होने की लिखित आवेदन कपाली ओ०पी पुलिस को दी गई थी वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कपाली के डांगरडीह शाहिद बागान को घेराबंदी कर कपाली के TOP चौक निवासी फैसल अंसारी उम्र 22 वर्षीय और सहयोगी कपाली के डेमडूब्बी निवासी शेख जिलानी उम्र 24 वर्षीय को चोरी हुए ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय हिरासत में।
आज दिनांक 15/09/2022 को जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग के बी.बी.ए., बी.सी.ए. एवं बी.एस.सी. आई. टी. के नये सत्र 2023-27 के विधार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के आडियो विजुअल हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ सत्यप्रिय महालिक, एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के प्राक्टर एवं महाविधालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.ए. खान जन्तु सर ने पौधे को पानी देकर कर प्रारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन बी.बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अपूर्वा भारती कर रही थी। परिचय संबोधन वोकेशनल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमर नाथ सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि बी.बी.ए. इस सत्र से 4 साल का हो गया है, विधार्थी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में विधार्थियों को बताया की महाविद्यालय के नियमों से कोई भी विधार्थी समझौता नहीं करेंगे। विधार्थी जौब करने के बजाय जौब देने वाले बने उन्होंने बताया कि साल भर अच्छे से पढ़ कर ही सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते। वोकेशनल शिक्षा में अनुशासन एवं निरंतरता की आवश्यकता है। डॉ एम.ए.खान ने बताया कि गणित में हम गणित पढ़ाने के लिए दो विधियों का उपयोग करते हैं, इंडक्शन एवं डिडक्शन । डिडक्शन का मतलब ऊपर से नीचे जाना एवं इंडक्शन का मतलब नीचे से ऊपर जाना। इस कार्यक्रम का नाम इंडक्शन बहुत सोच समझ कर दिया गया है। आज से आप सभी को आज आप जहां भी हैं वहां से ऊपर जाना है।
भाजपा नेता विमल बैठा जी ने बचाई दो नन्हे बच्चों की जान।।विमल बैठा
एमजीएम सरकारी अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना।।मानवता हुआ फिर शर्मसार गर्भवती महिला तड़पते रही एंबुलेंस में परिजन डॉक्टरो से गुहार लगाते रहे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।।अस्पताल में आए लोगों ने बताया कि आप विमल बैठा जी से संपर्क करें परिजनों ने बिना देरी किए विमल बैठा जी को फोन किया।।फोन करने के तुरंत बाद ही विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे।।गर्भवती महिला की स्थिति बहुत ही गंभीर थी।।परिजनों का कहना था एक घंटे से एम्बुलेंस में ही डिलीवरी स्थिति बनी हुई थी।।विमल बैठा ने तुरंत अधीक्षक को फोन किया अधीक्षक ने कहा कि तुरंत मैं डॉक्टर भेज रहा हूं।।फिर भी कोई नहीं पहुंचा उसके बाद विमल बैठा जी ने होमगार्ड और वहां मौजूद लोगों की मदद लेते हुए स्टेचर में लेटकर तुरंत प्रेगनेंसी वार्ड ले जाने का काम किया।।इस भागा दौड़ी के दौरान गर्भवती महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दे चुकी थी उसके बाद उसे प्रेगनेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया।। पीड़ित महिला सरायकेला खरसावां का रहने वाला शत्रुघ्न सरदार जी की धर्मपत्नी रासमणि सरदार नुवा गांव की रहने वाली है
जमशेदपुर के मानिफिट मे मानिफिट जागृति क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन गणेश पूजा के उपलक्ष्य मे किया जा रहा है, इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान आयोजन समिति ने दी.
बता दें मानिफिट मैदान मे इसका आयोजन किया जाता है, पूजा हेतु भव्य पंडाल का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है, वहीँ भव्य प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगा, 18 सितम्बर कों विधायक सी.पी. सिंह द्वारा पंडाल का उद्घाटन किया जायेगा, वहीँ मेले का भी आनंद यहाँ लोग ले सकेंगे.
रामगढ
धनबाद बम विस्फोट की आरोपित महिला रामगढ़ से गिरफ्तार
धनबाद पुलिस ने रामगढ़ पुलिस के सहयोग से की गिरफ्तारी
रामगढ़: धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए बम विस्फोट कांड की मुख्य आरोपित गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार कर ली गई है. धनबाद पुलिस और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिजोलिया तालाब रोड से गुड़िया देवी को गिरफ्तार किया।जानकारी अनुसार आठ जनवरी को धनबाद बाजार में एक बाइक में डेटोनेटर लगाकर धमाका किया गया था, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. वारदात में विस्फोट करने वाला पिंटू वर्णवाल भी घायल हो गया था. पिंटू वर्णवाल ने इस साजिश में पत्नी गुड़िया देवी को भी पहले से शामिल कर रखा था।
पिंटू वर्णवाल के घर से मिला था विस्फोटकों का जखीरा
नक्सल प्रभावित तोपचांची थाना क्षेत्र में बम धमाके की छानबीन के दौरान पुलिस जब पिंटू वर्णवाल के घर पहुंची तो वहां विस्फोटकों का जखीरा मिला था. घर से भारी मात्रा में विस्फोटक (जिलेटीन) बरामद किया गया. दो बोरों में 264 पीस जिलेटिन भरकर रखा गया था.
धनबाद पुलिस द्वारा पिंटू बर्नवाल से पूछताछ में बताया कि गुड़िया देवी रामगढ़ में छुपी हुई थी । रामगढ़ पुलिस के सहयोग से गुड़िया देवी को बिजोलिया स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया है।