बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए खेलो झारखंड के अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में किया गया।
प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के अलावा खो-खो कबड्डी एवं वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग के बालक बालिकाओं के विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम ,एडीपीओ संजय कापरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम , ए डी पी ओ संजय कापरी ,ए पी ओ उज्जवल मिश्रा , ए पी एम अजय कुमार ने सभी प्रखंड की टीम के छात्र -छात्राओं से परिचय प्राप्त किया और उन्हें उमंग और उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
अंडर 19 बालक के 1500 मीटर दौड़ में जेबीसी जामताड़ा के देवलाल हांसदा विजेता रहे जबकि गुलाब राय प्लस 2 विद्यालय करमाटांड के नासीर अंसारी द्वितीय स्थान पर रहे । अंडर 19 बालिका में 1500 मीटर दौड़ में प्लस 2 मिहिजाम की छात्रा काजल कुमारी विजेता रही जबकि नाला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवजोड की छात्रा नूनी किस्कू ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता रहीं।
अंडर 19 बालक में जे बी सी जामताड़ा के अमित ठाकुर विजेता रहे जबकि प्लस 2 विद्यालय नाला के छात्र मनोज हांसदा द्वितीय स्थान पर रहे।
विजेता और उप विजेता छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सेवानिवृत शिक्षक डीडी भंडारी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील बास्की ,शिक्षक विद्यासागर ,दुर्गेश कुमार दूबे ,प्रीति कुमार रविकर, कुमार गौरव ,चंद्रशेखर सिंह, सुब्रतो चौधरी ,दिनेश करमाली शिक्षिका आरती कुमारी ,सावित्री सोरेन मौके पर उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला एथलेटिक्स के सचिव सरोज यादव, कबड्डी सचिव अरविंद ओझा ,वालीवाल सचिव विवेक रजक ,एस एस ए कर्मी विनोद राजहंस ,अनिल कुमार ,सौरभ कुमार ,दिलीप कुमार , वरुण कुमार , कामाख्या मंडल,अचिंत साधु और सुमना बाउरीका अहम योगदान रहा।
स्कूली बच्चों के लिए खेलो झारखंड के अंतर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आउटडोर स्टेडियम जामताड़ा में किया गया
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल