समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री सारथी योजना के वृहत प्रचार-प्रसार हेतु उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आज दिनांक 22.03.2023 को समाहरणालय परिसर से मुख्यमंत्री सारथी योजना के वृहत प्रचार-प्रसार हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना में सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र एवं इंप्लॉयबिलिटी एक्सीलेंस विद कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग सहित बिरसा योजना समाहित है। जिसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए तय पात्रता, पंजीकरण की पूरी जानकारी सहित अन्य जरूरी जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आहर्ता व पत्रता क्या है कैसे पंजीकरण करना है अधिक जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रचार प्रसार को आज रवाना किया गया
जिला नियोजन पदाधिकारी ने इस संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के निर्देश पर प्रचार रथ के माध्यम से सभी प्रखण्डों के विभिन्न स्थानों में इस योजना का वृहत प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवा http://jsdm.jharkhand.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर18001233444 अथवा जिला कौशल पदाधिकारी एवं जिला नियोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला नियोजन सह कौशल विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, एमजीएमएफ श्री शुंभाकर शाह कार्यालय कर्मी श्री संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।