मंगलवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा इकाई के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा में सादा समारोह आयोजित कर शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक पशुपति मेहता ने किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से की गयी। शिक्षकों ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया ।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि कुमार ने कहा कि शिक्षक का मानव जीवन में विशेष महत्व है। बिना शिक्षक के जीवन का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। इसलिए इनके स्मृति एवं उनके कार्यों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि शिक्षक दिवस एक माध्यम है जो हमें शिक्षक के प्रति अपने स्नेह को उजागर करने का अवसर देता है। यह दिवस छोटे बालक को जीवन में शिक्षक के महत्व को सिखाने का एक जरिया बनता है। संयुक्त सचिव संजय प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस ऊंचाई पर बैठे उस व्यक्ति को याद दिलाता है कि आज वह जहां पहुंचे हैं ,उसका श्रेय वास्तव में शिक्षक को जाता है।
जिला उपाध्यक्ष राकेश कांत रौशन ने कहा कि एक सफल शिक्षक वही है जिसमें सकारात्मकता हो और जो कभी ना खुद उम्मीद का दामन छोड़े और ना ही कभी अपने शिष्य को छोड़ने दे। अगर एक शिक्षक ही उम्मीद ना रखे तो एक शिष्य को भी जीवन का सही रास्ता नहीं मिल सकेगा। जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम ने कहा कि बाहर की दुनिया एवं उससे जुड़े सही और गलत रास्तों का चयन एक शिष्य अपने शिक्षक के माध्यम से ही सीखता है।
मौके पर संयुक्त सचिव अमरनाथ दास और राजेश सिन्हा , शिक्षक विजय सिंह ,शशि शेखर सिंह ,दुर्गेश कुमार दुबे , रंजीत कुमार ,महेंद्र प्रसाद चौधरी ,रामचंद्र सिंह, छोटे नारायण शर्मा , प्रमोद कुमार राय, सुभाष सिंह ,सुभाष सिंह ,शंभू सिंह, विभाकर सिंह ,सुनील कुमार, नंदलाल सोरेन ,रवि कुमार रवि ,जितेंद्र भगत ,मिलन सोरेन, विष्णु लाल हेंब्रम सरोज खरवार, उदय नारायण प्रसाद , सुरेश प्रसाद ,दिलीप सिंह ,रंजन कुमार , विद्या सागर ,शिक्षिका सुनीति कुमारी ,सुष्मिता डे,सिंधु कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम का मंच संचालन मीडिया प्रभारी दिनेश करमाली ने किया ।