आज 5 सितंबर 2023 एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान जामताड़ा जिला के विभिन्न विधालयो मे एक मांग वेतनमान के समर्थन मे शिक्षक दिवस के अवसर पर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। हेमंत सरकार वादा पूरा करो। वही एकीकृत मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष श्री नीलांबर मंडल में कहां सहायक अध्यापकों का एक मांग वेतनमान पुरा करने। सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ ।विगत 15 दिनों से रांची में अनशन पर डटे टीईटी पास के सहायक अध्यापक के समर्थन में जो लगातार रांची में बैठे हुए हैं। सरकार शीघ्र वेतनमान का वादा पूरा कर अनशन तुड़वाए।अन्यथा बाध्य होकर अब उग्र आंदोलन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचता है ।जिले भर के सभी प्रखंडों के विद्यालयों में सहायक अध्यापकों ने पूर्ण तेवर के साथ काला बिल्ला लगाकर कार्य किया । शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया।