जिला फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय कम्बाइंड बिल्डिंग के समीप शिशु बागान में बैठक हुई जिसे मुख्य मुद्दा माह सितंबर 2022 में पूरे जिले के 110 डीलर जिनको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न नहीं दिया गया था जिसकी शिकायत तत्कालीन समय में विभागीय पदाधिकारी को दी गई थी उसके बावजूद भी डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा ऑनलाइन एंट्री डीलर के पास मशीन में कर दी गई जिसे डीलरों के खदान दिए बगैर उसके स्टॉक में बैलेंस दिखाया जा रहा है।
उक्त क्लोजिंग बैलेंस को जीरो करने की मांग की जाती है।
माह सितंबर का मासिक आवंटन पूरे जिले में क्लोजिंग बैलेंस के नाम से किसी का काम किसी का ज्यादा 20% लगभग खाद्यान्न आवंटन में कटौती की गई है आवंटन की विसंगति मे सुधार करने की मांग की जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की गई एवं एक मांग पत्र भी सोपा गया।
इस संबंध में राज्य खाद्य निगम जामताड़ा गोदाम सहायक प्रबंधक *श्री संतोष सोरेन* ने बताया की जामताड़ा में राज्य खाद्य निगम के आदेश अनुसार माह सितंबर 23 भंडार निगमन परमिट के अनुसार खाद्यान्न कटौती क्लोजिंग बैलेंस काटकर आया है उसे डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा जन वितरण दुकानदारों को को पहुंचाया जा रहा।
आज की बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जैन ,तेजावल अंसारी ,सरफुद्दीन अंसारी ,सुनीता देवी, पूर्णिमा देवी, नजरुल अंसारी ,सिकंदर अंसारी ,निरोध दास, रंजीत कुमार शाह ,महेंद्र यादव ,किशोर मंडल, कृष्णा मुर्मू ,शंभू रविदास अनेक डीलर उपस्थित थे।