उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा कुल 29238 छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई
आज दिनांक 20.03.2023 को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं पोस्ट मैट्रिक योजना अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने छात्रवृति का लाभ पाने वाले विद्यार्थियों की स्क्रूटनी के बारे में जानकारी ली। परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए. जामताड़ा द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि प्राप्त निदेश के आलोक में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत जामताड़ा जिलान्तर्गत सभी विद्यालयों को यूजर आईडी उपलब्ध कराया गया है जिसके द्वारा संबंधित विद्यालय के नोडल विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं का ई-कल्याण पोर्टल पर एनरोल्ड किया जाता है एवं उसे अप्रूव किया जाता है।
वहीं विभागीय निदेशानुसार एनरोल छात्र-छात्राओं का प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक / जिला शिक्षा पदाधिकारी, जामताड़ा के द्वारा रेंडमली जाँच कर प्रतिहस्ताक्षरित सूची कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है। जिसे कार्यालय द्वारा 03 स्तर पर जांचोपरांत पीएफएमएस के माध्यम से योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाना है। बताया गया कि कक्षा 01 से 08 तक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान PFMS के माध्यम से डीबीटी के द्वारा किया जाना है। जिन छात्र छात्राओं का बैंक खाता आधार से लिंक होगा वह APBS (Aadhar Payment Bridge System) के माध्यम से सीधे बैंक खाता में भुगतान किया जाएगा। वहीं जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है वह PFMS की NACH (National Automated Clearing House) के माध्यम से DBT के द्वारा बैंक खाता में भुगतान किया जाना है।
छात्रवृति के रूप में कक्षा 01 से 05 तक 1500 रुपए, कक्षा 6 से 8 तक 2500 रुपए एवं कक्षा 9 से 10 तक 4500 रुपए की दर से आवासीय एवं दिवाकालीन छात्र छात्राओं को भुगतान किया जाना है।
*29238 छात्र छात्राओं के छात्रवृति हेतु सर्वसम्मति से दी गई स्वीकृति*
वहीं बैठक में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति के द्वारा कुल 29238 छात्र-छात्राओं का सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।