उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में अब तक की प्रगति की ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम की गई समीक्षा
परियोजना कार्यालय स्तर पर लंबित आवेदनों को 02 दिनों के अंदर जिला को उपलब्ध कराएं – उपायुक्त
छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सक्षम बनाना ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य है, ताकि पैसे के अभाव में बेटियों की पढ़ाई बाधित न हो सके – उपायुक्त
निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत योग्य छात्राओं को मिले योजना का लाभ, इसे सुनिश्चित करें अधिकारी – उपायुक्त
आज दिनांक 08.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में अब तक की प्रगति की ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों संग समीक्षा की गई ।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने एवं उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है। योजना के तहत विभिन्न चरणों में मिलने वाले वित्तीय सहायता से बालिकाओं की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने सहित इससे बाल विवाह जैसे कुप्रथा पर रोक लगाया जा रहा है, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बढ़ावा मिल रहा है।
*परियोजना कार्यालय में आवेदन लंबित न हो*
बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि जिले में सावित्री बाई फुले किशोरी
समृद्धि योजना के तहत कुल लक्ष्य 18546 राज्य से निर्धारित किया गया। जिसमें जामताड़ा 4195, नारायणपुर 4910, करमाटांड़ 2083, नाला 3251 कुंडहित 1876 एवं फतेहपुर 2231 शामिल है। उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में विभिन्न बाल विकास परियोजना कार्यालय में लंबित आवेदनों को 02 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित हो।
*जागरूकता का करें प्रसार*
उपायुक्त ने चालू वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत योग्य छात्राओं को उक्त योजना से आच्छादित करने हेतु सभी सरकारी स्कूल एवं कॉलेजों में जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि स्कूल-कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में इस योजना से संबंधित फॉर्म उपलब्ध रहे, इसे सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी छात्रायें इस पैसे का उपयोग अपने पठन-पाठन में ही उपयोग करेंगी, इसे भी देखें। उन्होंने सीडीपीओ को भी सभी प्राचार्य एवं बीईईओ द्वारा प्राप्त आवेदनों की गहनता से जांच कर त्रुटि निराकरण करते हुए जिला भेजने का निर्देश दिया। ताकि छात्राओं के बैंक खाता में राशि हस्तांतरण में कठिनाई नहीं हो।
*सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली लाभ*
राज्य सरकार के द्वारा राज्य भर की किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत इसमें आठवीं क्लास से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जा रहा है। आठवीं और नौवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपये का आर्थिक लाभ मिलता है, वहीं 10वीं, 11वीं और 12वीं में पढ़ने वालों को 5000 रुपये तथा इसके बाद 18-19 वर्ष की आयु पूरी होने पर 20 हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीता चौहान, सीडीपीओ, बीइओ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।