स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर कुंडहित में हुई बैठक
कुंडहित, प्रतिनिधि।
मंगलवार को प्रखंड सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बीडीओ श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न सरकारी गैर-सरकारी, राजनीतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत गाजे बाजे के साथ होगी। वही स्वतंत्रता दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का भी निर्णय लिया गया तथा विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण का समय सारणी तय किया गया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह 7:25 बजे प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला में शुरु होकर 10:00 बजे कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में समाप्त होगा। कहा कि बैठक द्वारा निर्णय लिया गया कि समय अवधि में कार्यालय एवं संस्थाओं द्वारा झंडोत्तोलन कार्य पुर्ण करना है। साथ ही कहा गया कि सुबह 7:25 बजे प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला से गाजे बाजे के साथ शुरु होकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय 7:42, सिंहबाहिनी पल्स टु उच्च विद्यालय 7:57, भागवत झा आजाद इंटर कॉलेज 8:15, डिग्री महाविद्यालय कुंडहित 8:18, पशुपालन कार्यालय 8:25, आरईओ कार्यालय 8.30, किसान भवन 8:53 अंचल सह प्रखंड कार्यालय 9:00 , कुंडहित पुलिस निरीक्षक कार्यालय 9:20, कुंडहित थाना 9:25, एनजीओ प्रगति कार्यालय में 9 : 50 के बाद कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 10:00 के साथ करिबन 39 सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जायेगा। मौके पर बीडीओ के अलावे उपप्रमुख नसीबुल खान, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार, बीएओ मनोरंजन मिर्धा, 15 वित्त आयोग के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अनूप मंडल, एसबीआई कुंडहित के शाखा प्रबंधक रवि गाड़ी, कस्तूबा विद्यालय के वार्डन पारुल माजी, सोमेन सावंत, भजहरी मंडल, भीम हेम्ब्रम, शंकर कोड़ा, डॉ तापस मंडल, बीपीएम एमडी हसीब, बीपीएम विशेश्वर माझी, सहित काफी संख्या में अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।