आज दिनांक 8.8.22 को मध्य विद्यालय खैरा में Geria अंचल के शिक्षक ,सहायक अध्यापक तथा संकुल साधन सेवी की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी .इस बैठक में सर्वसम्मति से मध्य विद्यालय खैरा मे 31.8.23 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं Geria के B.E.E.O तथा एक वर्ष के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों ,सहायक अध्यापक तथा संकुल साधन सेवी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया .सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी अपने अपने संगठन से जुड़े रहते हुए भी जब कोई खुशी ,दुख का मौका होगा या शोषण का विरोध करना होगा ,सभी लोग आपस में मिलकर एक साथ पूरे दृढ़ता से एक दूसरे को सहयोग करेंगे .यह बैठक 5 सितंबर 23 को निर्धारित किया गया था लेकिन अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कमेटी के अनुरोध पर इस तिथि को परिवर्तित कर दिया गया है .सभी संगठनों से अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम को अपना दिल से सहयोग दें .