बागडेहरी के नवनिर्वाचित मुखिया सुरजमुखी हेम्ब्रम निकाला विजय जुलूस ,लोगों ने किया स्वागत
जामताड़ा: शनिवार को बागडेहरी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सूरजमुखी हेंब्रम ने निकाला विजय जुलूस ,जनता में दिखा खुशी का माहौल| बताते चलें सूरजमुखी हेंब्रम को 2106 मत प्राप्त हुये तो वही उसके प्रतिद्वंदी रेवती मुर्मू को 1390 मत प्राप्त हुए| इस प्रकार सूरजमुखी हेंब्रम ने अपने प्रतिद्वंदी रेवती मुर्मू को 716 मतों से हराकर विजई हुई है |जिसको जामताड़ा के दुलाडीह स्थित नर्सिंग कॉलेज मतगणना स्थल परिसर पर कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद ने जीत का प्रमाण पत्र दिया| जिसमें मौके पर जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ,जामताड़ा सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ,कुंडहित के प्रधान लिपिक अबरार अहमद खान भी मौजूद थे| बताते चलें विजय जुलूस पूरे बागडेहरी में निकाला गया और लोगों ने नवनिर्वाचित मुखिया को फूलों का माला पहना कर स्वागत किया| मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया के ससुर झारखंड आंदोलनकारी बाबूधन टुडू ने कहा कि हम अभिभावक के तौर पर मुखिया जी से सिर्फ और सिर्फ पंचायत का विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे| जिस तरह से काफी संघर्ष करने के बाद हमारा झारखंड राज्य मिला ठीक उसी तरह मैं अपने संघर्ष से पंचायत का विकास मुखिया से कराने का प्रयास करूंगा| मौके पर परितोष भट्टाचार्य ,संपा राय, कृष्ण दास आदि मौजूद थे| सुनिए क्या कह रहे हैं नवनिर्वाचित मुखिया के अभिभावक ससुर झारखंड आंदोलनकारी बाबूधन टूडू|