भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र कदमा, जमशेदपुर के प्रांगण में आज नवनिर्मित खुला व्यायामशाला का उद्घाटन संस्थान के निर्देशक श्री सुरेंद्र बेहरा के कर कमलों द्वार किया गया। कार्यालय को संबंधित करते हुए श्री बेहेरा ने दैनिक जीवन में व्यायाम की महानता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होन कहा की बढ़ते प्रदूषण और मानसिक तनाव से मुक्त की सबसे बेहतरीन और हनीरहित दवा व्यायाम है।
यह पशिक्षण केंद्र निगम के पूर्व मध्य क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अंतर्गत आनेवाले तीन राज्य बिहार, झारखंड तथा उड़ीशा के निगम कार्यालयों से संबंध अधिकारी, कर्मचारी तथा अभिकर्ताओ को पशिक्षित करने का कार्य करता है। पशिक्षण सत्र के लिए प्रतिभागियों के लिए नवनिर्मित व्यायामशाला बेहतर स्वास्थ्य के प्रति उनमें जागरुकता लाने में अहम भूमिका निभाऊंगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के अपर निर्देशक श्री विवेकानंद प्रधान ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है और ठीक रखने में व्यायाम का एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। इस व्यायामशाला के निर्माण हेतु निर्देशक महोदय के अथक प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के संचलन श्री शिवांशु दास गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम के संस्थान से जुड़े अधिकारीयों, कर्मचारियों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों के अतिरिक्त विक्रय परीक्षण केंद्र जमशेदपुर मंडल कार्यालय जमशेदपुर सहित शहर में कार्यरत निगम के सभी शाखा कार्यालय और मीडिया कर्मियों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम के समापन के बाद संध्या 6:00 बजे से निर्देशक श्री सुरेंद्र बेहरा को उनके सेवानिवृत पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य रहे कि श्री बेहरा निगम में अपनी सेवा के 36 वर्ष पूरे कर आज ही सेवा निवृत हो गए। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने श्री बेहरा से जुड़े अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।