सावित्री देवी मारवाड़ी कन्या विद्यालय में नवनिर्मित भवन का हुआ द्घाटन
दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा बेगुसराय :अनुमंडल स्तरीय मुख्याल स्थित एक मात्र सावित्री देवी मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय में ग्लैक्सी कॉन्वेंट नव निर्मित भवन का उद्घाटन मटिहानी विधायक सह विधायक दल के सचेतक राजकुमार सिंह अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध कमिटी के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत चादर एवम बुफे देखकर किया। एसडीओ ने कहा कि शिक्षा एक अचुक धन है जो कोई हमसे नही छीन सकता है। वही देश विकाश की ओर उन्मुख होता है जहाँ लोग शिक्षित होते है। बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे है राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के युवा विभिन्न प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा रहे है। मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक सह विधायक दल के सचेतक राजकुमार सिंह कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा इस विद्यालय का संचालन की सुंदर व्यवस्था से लगता है कि समाज को शिक्षित करने के मारवाड़ी समाज की महिला समाज कटिवद्ध है प्रबन्ध कमिटी के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल द्वारा निजी कोष से भवन निर्माण करना को शिक्षाप्रेमी ही कर सकता है। शिक्षा का विकास हेतु सरकार एवम समाज को साथ साथ चलना होगा।प्राचार्य नूतन देवी ने आये हुये अतिथि का स्वागत करते हुए विधायक से वित्तरहित शिक्षक की बात कही साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा मात्र 120 छात्राओं का नामाकंन का आदेश है जो प्रयाप्त नही ही स्कूल की सुंदर व्यवस्था की देखते हुए छात्राओं के नामाकंन की 300 करने मांग की। मोके पर प्रबन्ध कमिटी के सचिव रश्मि कलोठिया, सदस्य राखी अग्रवाल,राधा टिकमानी, कल्पना अग्रवाल,मधु सुल्तानिया,शिक्षक उषा कुमारी,अंजू कुमारी,सुनील कुमार सिंह,संजीव कुमार,रणजीत चौधरी,भवनेश्वर साह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उप मुख्य पार्षद शुरेश रोशन ने की। इस अवसर पर स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।