क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया। इस मैच में मेजबानों ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज का लगातार दूसरा मैच जीता। इससे पहले कीवी टीम ने बांग्लादेश को धूल चटाई थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को फिन एलन के तूफानी अर्धशतक की मदद से मेजबानों ने 23 गेंदें रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस ट्राई सीरीज में यह पहली हार है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतीर पाकिस्तान टीम को मोहम्मद रिजवान इस बार अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए। ज्यादा गेंदें खेलने के दबाव में माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और इन फील्ड को पार नहीं कर पाए। नीशम ने उनका कैच पकड़ पाकिस्तान को पहला झटका दिया। रिजवान 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शान मसूद 12 गेंदों पर 14 और शादाब खान 7 गेंदों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
10 ओवर के अंदर जब पाकिस्तान ने 62 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे, तब पाकिस्तान के कप्तान भी दबाव में आ गए थे। बाबर को भी माइकल ब्रेसवेल ने एक शानदार गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बाबर ने 23 गेंदों पर मात्र 21 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 ही रन बना पाया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. फिन एलेन और डेवन कॉनवे ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को जमकर धोया. एलेन ने 6 छक्के और एक चौके की मदद से शानदार अर्धशतक जड़ा. वहीं कॉनवे ने विकेट पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई. एक वक्त ऐसा लगा कि कीवी टीम 10 विकेट से जीतेगी लेकिन एलेन ने शादाब खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के फेर में अपना विकेट गंवा दिया.
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो फिन एलेन रहे जिन्होंने 42 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 छक्के और एक चौका लगाया. दूसरे ओवर डेवन कॉनवे ने 46 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. कप्तान केन विलियमसन 9 रन पर नाबाद रहे. गेंदबाजी में टिम साउदी, सैंटनर, ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट चटकाए. ईश सोढ़ी को एक विकेट हासिल हुआ.