बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के नए परिसर का गोविंदपुर में हुआ उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के गोविंदपुर में नए परिसर का उद्घाटन, जमशेदपुर बैंक ऑफ़ इंडिया के अंचल आंचलिक प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा एवं अप आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार के द्वारा किया गया, बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा को नियर जनता मार्केट रामा हाइट्स बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर पर जनता की सुविधा को देखते हुए दिया गया सौगात, शाखा के ब्रांच अधिकारी ने ATM, my i help you, सीनियर सिटीजन काउंटर के साथ सरकार की कई योजना, मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा, महिलाओं के लिए स्टार सखी, PMEGP, PMFME, गुरुकुल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के द्वारा 15 लाख तक, लॉकर सुविधा जिसमें कई तरह के अकाउंट होल्डर को सुविधा प्रदान किया गया, जो सुविधा पूर्व में नहीं था और खाता धारक को परेशानी होती थी, अब नई शाखा में सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी, ब्रांच मैनेजर सोमेन चौधरी के अथक प्रयास से खाता धारक को मिली सभी सुविधा, साथ ही खाता धारक ने बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, अप आंचलिक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक एवं बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारी को दी बधाई इस मौके पर गोविंदपुर शाखा के शाखा प्रबंधक समेत सभी अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद