देखने के लिए लगी स्थानीय लोगों की भीड़
जमशेदपुर :- सोनारी में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई। एक तरफ कोरोना महामारी से लोगों की जान जा रही है वहीं दूसरी ओर एक माँ ने नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद कूड़ेदान में फेंक कर चलते बनी। जी हां हम बात करते हैं सोनारी के सर्किट हाउस स्थित रोड नंबर 14 की जहां सड़क किनारे रखी कूड़ेदान में कचरा के बीच अज्ञात मां ने अपने नवजात शिशु को फेक कर चलते बनी. ऐसा लगता है कि किसी अविवाहित मां ने अपने पाप को छुपाने के लिए इस तरह का दुष्कर्म किया है. उधर सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग नवजात को देखने के लिए बारी बारी से पहुंचने लगे। उधर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही जानकारी देते हुए स्थानीय युवक सोनू ने बताया सुबह कचरा उठाने पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना दी जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी. फिलहाल साड़ी से ढक कर नवजात को रखा गया. उधर एक स्थानीय महिला का कहना है कल तीज का पूजा करके आए और आज गणेश पूजा है इस तरह से नवजात शिशु को कचरे के डब्बे में फेंक देना बहुत शर्म की बात है.