मुकेश कुमार
बरौनी,बेगूसराय । पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के अति चर्चित बरौनी जंक्शन से पूरब न्यू बरौनी ,जहां दूरगामी सुपरफास्ट मेल ट्रेनों का आना जाना और ठहराव हुआ करता है ।वो न्यू बरौनी बाईपास स्टेशन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है। साफ-सफाई भी सही ढंग से नहीं किया जाता है । एक रेल यात्री के अनुसार आज सुबह 8,,35 में राजरानी के समय यह स्थिति बनी हु ई थी ,की एक भी नल से पानी नहीं निकल रही थी ।एक भी नल चालू नहीं था ।पानी बेचने वाले को स्टेशन के अधिकारियों के मिलीभगत से नल को बंद करादिया जाता है, ताकी उनका बोतलबंद पानी बिग सके। जिससे रेल यात्रियों को को पानी पीने में बहुत कठिनाई होती है ।एक भी बूंद पानी नल से नहीं मिल पाती है ।जब एक पत्रकार द्वारा इसका वीडियो बनाया गया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया।और 10 मिनट के अंदर पानी सप्लाई कर दिया गया। रेल अधिकारियों की मनमानी के कारण रेल यात्रियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।