जमशेदपुर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे समाजसेवी सह रेड क्रॉस जमशेदपुर के पैट्रोन रहे स्वर्गीय के. के. सिंह के स्मृति मे नेत्र जाँच शिविर सह ऑपरेशन कैम्प का आयोजन किया गया.
7 जनवरी से शुरू हुआ यह कैम्प आगामी 10 जनवरी तक चलेगा, सैकड़ों की संख्या मे इस निशुल्क कैम्प का लाभ मिलेगा, शहर के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ द्वारा यहाँ मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर उनके आखों की रौशनी लौटाई जाएगी, इसके उद्घाटन समारोह मे धालभूम अनुमंडल
पदाधिकारी उपस्थित रहे, आयोजन कर्ताओं के अनुसार एक समाजसेवी को सच्ची श्रद्धांजलि मानव सेवा के माध्यम से ही प्रदान की जा सकती हैं, और इसी कारण हर वर्ष जनवरी माह के प्रथम सप्ताह मे इस निशुल्क कैम्प का आयोजन किया जाता हैं.