चेरियाबरियारपुर, बेगूसराय:सोमवार को जीविका, चेरियाबरियारपुर द्वारा विक्रमपुर पंचायत में नीरा संग्रहण एवं बिक्री केंद्र का उद्धाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन बीपीएम गौतम, प्रभारी आजीविका प्रबंधक ओम कश्यप, ग्राम संगठन की अध्यक्ष अनिता देवी, सचिव संगीता, कोषाध्यक्ष विभा, संचालक दीदी शांति आदि ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। शिव शक्ति जीविका ग्राम संगठन से सम्बद्ध एवं केंद्र संचालिका शांति देवी ने बताया कि नीरा स्वाथ्यवर्धक पेय है। बिक्री केंद्र का पहले दिन की बिक्री काफी अच्छी रही। उन्होंने बताया कि उनके इस कार्य में उनकी मदद टैपर राजकुमार चौधरी कर रहे हैं। मौके पर सीसी अभिज्ञान, राजेश सहित कैडर एवं जीविका दीदियां बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।