जमशेदपुर अक्षेस विभाग के द्वारा जमशेदपुर शहर के जरूरतमंद छात्रों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से नई शुरुआत की गई है जहां जरूरतमंद छात्रों को पुस्तक उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है ।
इसके लिए विभाग ने किताबों का संग्रह करना शुरू कर दिया है , ये वैसे पुस्तक है जो छात्रों के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल है और अंग्रेजी और हिंदी माध्यम दोनों के ही पुस्तक यहां संग्रहित किया जा रहा है , विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/Pc-QGxMme8o”]
विभाग के द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि वे इस कार्य मे विभाग का सहयोग करें , जो पुस्तकें छात्रों के इस्तेमाल में नही आ रहे है उन्हें अक्षेस को सुपुर्द कर दें, और विभाग इन किताबों को एक पुस्तकालय के माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को उपलब्ध करवाएगी और जरूरतमंद छात्रों को पाठ्य क्रम के पुस्तके उपलब्ध ही पाएगी ।