ओडिशा के कोरापुट जिले में सुरक्षा बलों ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित कम से कम पांच माओवादी को मार गिराया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पादुआ थाना क्षेत्र के जंगलों में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (डीवीएफ) तलाश अभियान चला रहे थे कि तभी माओवादियों ने गोलियां चलानी शुरु कर दीं. जिसका सुरक्षा कर्मियों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पांच माओवादियों को मार गिराया है.अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 15 माओवादियों के जंगलों में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था. कोरापुट के एसपी के.वी सिंह ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने मौके से पांच बंदूकें भी बरामद की हैं.आपको बता दें कि पिछले महीने ओडिशा के कंधमाल में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग कराने पहुंचे एक निर्वाचन अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने इस घटना को दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार के दिन अंजाम दिया था.