रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने पलासबनी गाँव मे आयोजित किये विविध कार्यक्रम
● मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ने एमजीएम थानांतर्गत पलासबनी गाँव में शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। उक्त गाँव को रोटरी क्लब ने गोद लिया है और समय समय पर विकासोन्मुख कार्यक्रम आयोजित की जाती है। क्लब द्वारा यहाँ एक विविध सेवा केंद्र खोली गई है जहाँ ग्रामीणों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाईन आवेदन में सहयोग सहित रोज़गार सृजन हेतु प्रशिक्षण पुस्तकालय, कोचिंग समेत कोई काम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लोगों को संबंधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा की
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का प्रयास अत्यंत सराहनीय है कि विकास की मुख्य धारा से पलासबनी गाँव को जोड़ने के लिए उन्होंने उल्लेखनीय पहल की है। रोटरी क्लब की सदस्य डॉ बथेना ने यह भवन बनवाकर दिया है। मुखिया ने अपनी ज़मीन दी है ताकि गाँव के सभी वर्ग के लोग इस सुविधा केंद्र का लाभ ले सकें। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण हुआ जो इंटरेक्ट क्लब के युवा सदस्यों के सौजन्य से आयोजित हुआ। कार्यक्रम को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष डीएन जेना, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, राममूर्ति, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर सरीन, सुष्मिता समेत दर्जनों रोटेरियन उपस्थित थे।
वित्तीय संकट से ग्रस्त एक दर्ज़न से अधिक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नम्या फाउंडेशन ने सौंपे स्मार्टफोन,
● लोग सोचें कि उनका स्पेयर स्मार्टफोन किसी गरीब मेधावी छात्र का स्कूल बन सकता है : कुणाल षाड़ंगी
● रचनात्मक कार्य के लिए नम्या फाऊंडेशन के साथ एक मंच पर कई स्वयंसेवी संगठन
● रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर, माईरा, रेंटो, छगनलाल मीडिया वर्क्स सहित अन्य संगठन के सहयोग से स्मार्ट मोबाईल वितरित किया गया
जमशेदपुर: क्रिसमस की संध्या पर साकची स्थित सुपर सेंटर शापिंग मॉल के कालीमाटी सभागार में नम्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित “इच वन, टीच वन” कार्यक्रम में जरुरतमंद विद्यार्थियों के बीच स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑनलाईन क्लास आज एक जरूरत बन चुकी है। लेकिन एक बड़ी तादाद ऐसे बच्चों की है जो स्मार्टफोन की सुविधा से वंचित हैं। वहीं समाज में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिनके पास अतिरिक्त मोबाईल हैं। इन दोनों खाईयों के बीच की दूरी पाटने के लिए नम्या फाऊंडेशन सामने आया है जो इन गरीब बच्चों के बीच स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। नम्या फाउंडेशन के इस रचनात्मक अभियान में कई संस्थाओं ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इस कड़ी में रेंटो, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर, छगनलाल मीडिया वर्क्स और माईरा संस्था ने अपने स्तर से उचित सहयोग किया। इन संस्थाओं के सदस्यों ने लोगों के मध्य पहुँचकर मदद मांगें और उनसे स्पेयर मोबाईल एकत्रित करने का प्रयास किया। एकत्रित स्मार्टफोन का वितरण क्रिसमस की संध्या एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानि 25 दिसंबर को वित्तीय संकट से जूझ रहे वर्ग के बच्चों के बीच वितरित किया गया। यह अभियान खासकर दसवीं और बारहवीं के गरीब बच्चों की चिंता करते हुए प्रारंभ की गई है ताकि ऑनलाइन पढ़ाई और बोर्ड परीक्षाओं की ससमय तैयारियां संभव हो सके। इस अभियान को “Be Someone’s Santa” के नाम से लोगों के मध्य प्रारंभ की गई है। उक्त बच्चे जब अपनी परीक्षा ऑनलाइन दे देंगे उसके बाद उनको मिले मोबाईल दूसरे गरीब बच्चे को सौंप दिये जायेंगे ताकि दूसरे बच्चे भी पढ़ाई के लिए इसका सार्थक उपयोग कर सकें। इतना ही नहीं इन बच्चों को माईरा संस्था की ओर से एडूकेटर के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान भी की जा रही है। यानि बच्चों को सिर्फ स्मार्ट फोन ही नहीं अपितु संबंधित विषयों का प्रशिक्षण का प्रबंध भी किया जा रहा है । 25 दिसंबर से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई जो अंतराल तक निरंतर चलती रहेगी। श्री षाडंगी ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 96 वीं जयंती के शुभ अवसर पर इसकी शुरुआत की गई। लॉकडाउन के तहत बहुत सारे लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और अभी भी उससे ऊबर नहीं पाये हैं। वैसे गरीब जरूरतमंद को हमारी संस्था मदद करने के लिए बढ़चढ़कर काम कर रही है। इस समारोह में रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष डीएन जैना, नम्या फाऊंडेशन की अक्षरा आलोक, छगनलाल मिडिया वर्क्स के निखिल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के मंच संचालन पुजा पॉल ने किया। स्मार्टफोन वितरण समारोह की शुरुआत में 13 जरुरतमंद बच्चों पवन कुमार, सचिन, पुनम, तापस, पुजा, मो. करीम, अनिसा, श्रुति, संध्या, स्वीटी शर्मा, मालती और अन्य को स्मार्टफोन सौंपकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अटल जी की जयंती पर बच्चों के मध्य केक का वितरण कर समाजोपयोगी बनने की शिक्षा दी गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं नम्या फाऊंडेशन के संस्थापक कुणाल माईरा संस्था की संचालक अक्षरा आलोक, नम्या की सक्रिय सदस्य निधि केडिया, श्वेता कुमारी और रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष डीएन जेना, फ़ातिमा शाहीन, सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।