मयुराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।
आज दिनांक 28/2/23 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर में प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान की अध्यक्षता में की गयी, इस अवसर पर महाविद्यालय में एक परिचर्चा की गयी सर्वप्रथम सभी ने पुष्प अर्पण कर भारतीय भौतिक बिज्ञानी श्री सी वी रमन को नमन किया, इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान ने कहा भारत में प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023की थीम बेश्विक भलाई के लिए बेश्विक बिज्ञान घोषित की गयी, इस अवसर पर आई क्यू ए सी को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर आबिद राजा ने परिचर्चा करते हुए कहा श्री
सी वी रमन ने’ रमन प्रभाव ‘की खोज की घोषणा की जिसके लिए उन्हें 1930में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर भौतिक बिभाग प्रोफेसर नन्द दुलाल मांझी ने उनके जीवनी पर परिचर्चा की वह एक भौतिक विज्ञानी थे प्रकाश प्रकिर्णन के क्षेत्र में उनके काम ने उन्हें 1930में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार दिया, इस अवसर पर अर्थशास्त्र बिभाग प्राध्यापक उदय प्रसाद सिंह ने कहा कैसे आज का जनरेशन विज्ञान पर पूर्णतः निर्भर हो चूका है इस अवसर पर वनस्पति बिभाग के प्राध्यापक प्रशांत पातर ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कर इतिहास में चंद्रशेखर रमन, जिन्हे आमतौर पर सी वी के
नाम से जाना जाता है वह एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी थे, इस अवसर पर इतिहास बिभाग प्राध्यापक नव कुमार पाल ने छात्र छात्रा को इन वैज्ञानिक के मार्गदर्शन पर चलने को कहा ,मंच संचालन जंतु बिभाग के प्राध्यापिका डॉ अवर्णा राय ने किया धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र बिभाग प्राध्यापक बिभास चंद्र झा ने किया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र छात्राये उपस्थित रहें