ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना ,बिहार : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने सिडनी में आस्ट्रेलिया की संसद गए वहां की खूबसूरती को देखा। संसद भवन में ऑस्ट्रेलिया के कई सांसदों से मुलाकात कर कई बिंदुओं पर चर्चाएं की । ऑस्ट्रेलिया के सांसद ली टारलामारिस, मेंग हींग टाक, टिम रिचर्डसन, माइकल गैलिया, टॉम
के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने सम्मान दिया। इस की जानकारी लोजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी है।