डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में नरेन्द्र मोदी जन्मोत्सव
प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का जीवन हर परिवार के लिए एक आदर्श हो सकता है: कालीचरण सिंह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का जीवन हर परिवार के लिए एक आदर्श हो सकता है. उनकी प्रतिबद्धता, सबको साथ लेकर चलने की नीति और हर वह काम करना जिससे देश का गौरव बढ़े प्रेरणादायक है. प्रधानमंत्री का पद स्थायी नहीं है
लेकिन आज उन्होंने जिस ढंग से दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया और देशवासियों को छोटे-छोटे अभियानों से जोड़ कर एकजुट किया जिसका कायल सारी दुनिया है. भारतवासियों को विघटनकारियों और सौहाद्र्र बिगाडऩे की कोशिश करने वालों के प्रति हौंसले के साथ खड़ा रहने का जो मंत्र उन्होंने दिया है और जो भरोसा जगाया है उसका दूरगामी परिणाम होगा. पहले जहां भारतवासी वंदे मातरम का गायन कर गौरव महसूस करते थे वहीं आज वंदे भारत के नाम से देश के हर कोने को जोडऩे के लिए ट्रेन दौड़ा रहे हैं यह है एक नेता का गुण.
उक्त उदगार चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने कल डा. श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्म दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के आसन से व्यक्त किए. समारोह की अध्यक्षता संस्थान के प्रधान महासचिव डा. हरिबल्लभ सिंह आरसी ने किया और उन्होंने नरेन्द्र मोदी की तुलना गौतम बुद्ध से की, जिन्होंने परिवार, समाज और देश की भलाई के लिए अपना परिवार छोड़ा. दोनों की पत्नियों ने कभी उनके काम में बाधा उत्पन्न नहीं की. डा. आरसी ने मुख्य अतिथि सांसद श्री सिंह को पुष्प गुच्छ, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया.
विशिष्ट अतिथि डा. अंगद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का नतीजा गरीब तबके को घर-घर शौचालय, गैर सिलेंडर, बैंक खाता आदि के रूप में देखा जा रहा है. डा. तिवारी ने काफी जोशीला वक्तव्य देते हुए कहा कि राजनीतिक तिकड़म में मोदी के कार्यों की अनदेखी अगर की गई तो आने वाले समय में भारत को शायद ही कोई बचा पायेगा. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी से नहीं जुड़ेे हैं लेकिन जो देशहित की बात करेगा हम उसके साथ खड़े रहेंगे. इशारों-इशारों में उन्होंने देश की बहुुसंख्य आबादी पर मंंडरा रहे खतरे का भी जिक्र किया.
चमकता आईना और न्यू इस्पात मेल के प्रबंध संपादक ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि राजनीति से ऊपर वैसे सभी व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेनी चाहिए जो कठिन परिस्थितियों में भी देश को एकजुट रखते हुए दुश्मनों को जवाब देने में सक्षम होता है. उन्होंने प्रधानमंत्री की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया जब उन्होंने रांची से जमशेदपुर की 125 से 130 किलोमीटर की यात्रा बारिश के बीच साधारण गाडिय़ों में की. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रंजन पाठक, डा. समता शुक्ला, अभिवंदना सुमन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन डा. श्यामलाल पांडेय, स्वागत भाषण संयोजिका डा. बबिता तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या पूर्णिमा त्रिपाठी ने किया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डी एन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत स्कूल के शिक्षक, शिक्षकाएं, छात्र, छात्राएं समेत अन्य संस्थानों के सदस्य मौजूद थे.