नारायण आईटीआई में अटल बिहारी , मदन मोहन व निर्मल महतो का जन्मदिन मनाया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल : लुपुंगडीह स्थित नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में भारत के महान महापुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, शिक्षाविद डॉ मदन मोहन मालवीय व झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के संस्थापक, शिक्षाकर्मी व आम नागरिकों ने महापुरुषों के चित्र पर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के दसवें प्रधानमन्त्री थे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे
उन्होंने कहा कि निर्मल महतो, एक भारतीय राजनेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेता थे। वह ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के संस्थापक भी थे। वह झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलन में प्रमुख नेताओं में से थे। निर्मल महतो ने शोषण के विरुद्ध एवं गरीबों, मजदूरों, किसानों के हक के लिए आवाज उठायी और जमीनी स्तर पर युवाओं को जोड़ने का काम किया।इस अवसर पर प्रो0 सुदीष्ट कुमार, प्रशांत गोप, अनुप महतो, पिंटू महतो, शांतिराम महतो, अजय मंडल, गुणधर गोप, कृष्णपद महतो, प्रकाश महतो, जयदीप पांडे, नियति कोड़ा, दीपाली गोप आदि उपस्थित थे।