लायंस क्लब जोन डी के द्वारा ग्वालाबस्ती भुईयाडीह में गरीब बच्चों के बीच कराया गया नारायण भोज
जमशेदपुर 4 जून – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना, भारत और ज्वेल्स के सदस्यों ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस जी की पुण्यतिथि मनाया! जोन चेयरपर्सन सह फेमिना क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह के पिता और कोषाध्यक्ष पी.पुष्पलता जी की बहन की भी पुण्यतिथि होने के कारण संस्था के सभी लोगों ने उपरोक्त सभी की तस्वीरों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर बस्ती के गरीब एवं छोटे बच्चों और 300 बस्तीवासियों को नारायण भोज कराया! जिसमें खिचड़ी, सब्जी, चटनी, खीर बांटी गई! साथ ही तीनों क्लब के सदस्यों ने भी उनके साथ भोजन किया! इसके साथ ही भुईयाडीह कम्युनिटी सेंटर, ग्वाला बस्ती एवं मंदिर के आसपास साफ-सफाई कराई तथा उस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति एक बड़ी समस्या थी, जिससे आम लोगों को पानी के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा था! क्लब के सदस्यों के द्वारा प्लंबिंग कराकर सभी पाइप लाइनों की मरम्मत कराई गई, ताकि आम जनता को साफ पानी प्राप्त हो सके! इस अवसर पर भारत क्लब के अध्यक्ष लायन भरत सिंह, फेमिना की अध्यक्ष लायन सारिका सिंह, ज्वेल्स की अध्यक्ष लायन प्राणोंमिता दास, लायन अंजुला सिंह, लायन सुचित्रा रुंगटा, लायन आभा रुंगटा, लायन पी.पुष्पलता, लायन सरकार जी, लायन राजेश कुमार, लायन सुधा तिवारी, लायन वर्षिका कुमारी, लायन राजेश सिंह, लायन एस.पी.सिंह, लायन राजीव कुमार, लायन पूजा रानी, लायन सुरेंद्र सिंह, लायन सरिता, लायन अनूप आदि लोग उपस्थित थे!