आनंद मार्ग के कैंप में रक्तदान करने वाले मुकेश अग्रवाल AB+ को 25 बार रक्तदान के लिए समानित
आनंद मार्ग के कैंप में रक्तदान करने वाले मुकेश अग्रवाल ,ए बी पॉजिटिव (AB+) कदमा आज 25 बार रक्तदान किया एवं पहले एक बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किए।
इस निस्वार्थ भाव से किए गए ईश्वर कोटि के कार्य के लिए जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी एवं आनंद मार्ग के लोगो ने मोमेंटो प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया।
मुकेश अग्रवाल ने पिछले 7 वर्षों में 25 बार रक्तदान एवं एक बार ब्लड बैंक के आह्वान पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डोनेट किया।
मुकेश अग्रवाल आनंद मार्ग युनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल रक्तदान शिविर में लगातार 3 महीने पर रक्तदान करते थे ।
मुकेश अग्रवाल एबी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप रेयर ब्लड ग्रुप है इसका अभाव हमेशा ब्लड सेंटर में बना रहता है। इसके रक्तदाता कम एवं जरूर ज्यादा है।