पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, भिलाई पहाड़ी के जगन्नाथपुर (बागड़ो टोला) में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में श्रीमती संगीता कुमारी रविदास (CHO) पदभार ले रही है जिनको बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास सोसाइटी की तरफ से गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया I उप स्वास्थ्य केंद्र जो लंबे अरसे से बंद पड़ा था जो दिनांक 18.04.2022 को बिरसा मुंडा खेल एवं सामाजिक विकास सोसाइटी के अथक प्रयास से फिर से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है I इस स्वास्थ्य केंद्र को बने हुए कई वर्ष हो गए हैं लेकिन इसका सम्पूर्ण लाभ यहां के निवास रह रहे जनजातियों को नहीं मिल रहा था, आपातकालीन स्थिति में यहां के निवासियों को सुविधा नहीं रहने के कारण ज्यादा परेशानी आस पास के गाँव के बुजुर्ग तथा महिलाओं को होती थी, आम तौर पर गाँव में फैलने बीमारियों का उचित उपचार स्वास्थ केंद्र के खुलने से हो पायेगा I इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सदस्यों में दुलाल चन्द्र दत्ता, प्रहलाद गोप, जय चन्द्र ओझा, गोपल मांझी, मानेश्वर गौड़, हरेन सिंह, दिनेश गोप, गणेश गोप, विकास गोप, बुधेश्वेर महतो, राजीव कर, मृत्युंजय, मनी प्रधान, जादव दत्ता अदि मौजूद थे I