सांसद विद्युत वरण महतो ने कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
सेवा ही संगठन आज केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सात वर्ष पूर्ण हो ने पर सेवा दिवस के उपलक्ष्य में घाटशिला प्रखंड के फूलपाल ग्राम में एवं जगन्नाथपुर में ग्रामीणों के बीच भोजन वितरण किया गया साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु उन्हें जागरूक करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर प्रदान किया गया।
सेवा ही संगठन आज केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस के मौके पर पटमदा प्रखंड के बनकुचिया ग्राम में ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री सूखा राशन का वितरण किया गया साथ ही मास्क और सेनेटाइजर भी दिया गया।
सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर स्थित ब्लड बैंक मे युवा मोर्चा के द्वारा किया गया इसमें शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ग्रामीण जिला के घाटशिला मे भी यवा मोर्चा के रक्तदान शिविर में शरीक हुआ।