सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी दौरा।।
जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने आज बोड़ाम प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी दौरा किया। सर्वप्रथम बोड़ाम बाजार की जनता से मिला इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की, सांसद श्री महतो ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु टाटा स्टील प्रबंधन के साथ दूरभाष से बात किया प्रबंधन द्वारा शौचालय निर्माण करने का आश्वासन मिला।
उसके पश्चात दुबराजपुर के ग्रामीणों से मिला ग्रामीणों ने गांव में सिंचाई एवं पेयजल की मांग की सांसद ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। दौरे के क्रम में माधवपुर के ग्रामीणों से मिला ग्रामीणों ने हाई मास्ट लाइट एवं ग्राम चौपाल की मांग की सांसद श्री महतो ने दोनों काम करवा देने का आश्वासन दिया।
आज इस दौरे में मुख्य रूप से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी मुचिराम बाउरी , बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी,सांसद प्रतिनिधि महाबीर महतो, बनमाली बनर्जी,महामंत्री हेबेन चन्द्र महतो, सुखदेव सिंह,प्रबोध महतो, धनंजय मोहंती, बलराम महतो, रथू महतो, आदि उपस्थित थे।