सांसद कालीचरण सिंह ने दिव्यांग के बीच व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल किया वितरित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चतरा के मारवाड़ी मोहल्ला में रामेश्वर लाल खण्डेलवाल विद्या मंदिर और श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने दिव्यांग साथियों को व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के काम से जरूरतमंद लोगों की मदद होती है और उनका जीवन आसान बनता है। इस मौके पर चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह , सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहें।