सांसद विद्युत वरण महतो ने जमशेदपुर महानगर के कदमा मंडल और ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम में लिया हिस्सा
जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने (Feed the Needy# मोदी आहार)के भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जीके निर्देशानुसार आज भी सांसद विद्युत वरण महतो जी के द्वारा भोजन वितरण का मोदी आहार एवं मोदी राशन कार्यक्रम जारी रहा ।आज सांसद श्री महतो ने जमशेदपुर महानगर के कदमा मंडल क्षेत्र में ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर द्वारा भोजन वितरण का कार्य जरूरतमंदों के बीच में किया।
सर्वप्रथम वे कदमा के ब्रह्मर्षि विकास मंच के भवन में चल रहे ब्रह्मर्षि विकास द्वारा भोजन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया फिर मोदी कीचन का अवलोकन किया एवं वहां से भोजन पैकेट लेकर लोगों के बीच में पहुंचे ।आज कदमा के शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर 4 ,बागे बस्ती आदि क्षेत्रों में भोजन वितरण किया गया। आज के इस वितरण कार्यक्रम में उनके साथ कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि विकास मंच के महासचिव अनिल ठाकुर मंच के अशोक जी प्रवक्ता उमानाथ चुलबुल थे जबकि कदमा भाजपा मंडल के अध्यक्ष दीपू सिंह, महामंत्री मनीष पांडे ,के पी सिंह, श्याम ,एस कार्तिक के अलावा और भी कार्यकर्ता तत्परता से इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया ।सांसद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आह्वान किया इस बात का ध्यान रहे कि पूरे कदमा क्षेत्र में या उनके अगल-बगल में कोई व्यक्ति इस राष्ट्रीय आपदा के समय भूखे ना रहे और उन्हें हर प्रकार की सहायता मुहैया कराई जाए।