मोदी जी के सपनों और नीतियों को बढ़ावा देने निकले है संसद विद्युत वरण महतो: नीरज सिंह
• उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं विद्युत
• पूर्वी सिंहभूम के चौमुखी विकास में अहम् भूमिका में विद्युत
जमशेदपुर: भाजपा नेता भाजपा नेता नीरज सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जमशेदपुर लोकसभा सीट एक ऐतिहासिक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुमार हैं. जहाँ तमाम धुरंधर नेताओं ने अपना किस्मत आजमाया हैं, 1957 से ले कर अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं जिसमें 6 बार बीजेपी और 11 बार दूसरे दलों ने जीत दर्ज की हैं. इस लोकसभा सीट का अपना ही मिजाज हैं, देखा गया हैं की इस सीट की ख़ासियत यह भी रहा हैं की अभी तक बीजेपी से विद्युत वरन महतो के अलावा लगातार दूसरी बार किसी ने जित दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए हैं, और इस बार उनको तीसरी बार मौका भी मिला चूका हैं, पिछली बार उन्होंने 59.4 प्रतिशत वोट के साथ 3 लाख वोट से जित हासिल किया था| भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने कहा है कि इस बार सांसद जी 5 लाख से अधिक वोट से विजय प्राप्त करेंगे, उनके द्वारा किये गए ऐतिहासिक कार्य और केंद्र के योजनाओ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने को लेकर जनता का प्यार और आशीर्वाद देखने को है|
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऐतिहासिक काम कर दिखाया हैं संसद विद्युत
श्री सिंह ने कहा कि आज विद्युत वरन महतो बहरागोड़ा चाकुलिया पटमदा,पोटका के ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक पूरक के रूप मैं हैं, उनके बिना चौतरफा विकास संभव नहीं हैं, जिले के प्रत्येक गांव में उन्होंने आपने काम के बदौलत छाप छोड़ा हैं, केन्द्रीय सरकार ने जिस भी तरीके से योजनाओं को क्रियावित्त किया हैं, ठीक वैसे वैसे उन्होंने भी योजनाओं को जन जन तक पहुँचने अवम उनके परचा प्रसार मैं भी उत्कृष्ट काम किया हैं।
एयरपोर्ट के लिए किया गया अथक प्रयास
नीरज सिंह सांसद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में पहला हवाई अड्डा बनने जा रहा हैं, संसद विद्युत महतो के अथक प्रयास से धालभूमगढ़ में बन रहा हैं यह हवाई अड्डा, लेकिन सफलता ने पाने के पीछे झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार हैं, कई अड़चन के बाबजूद विद्युत लड़ते रहे,आज की एअरपोर्ट को ले कर कई करार भी हुआ हैं, उम्मीद हैं उनके एस कार्यकाल मैं ये पूरा करना का लक्ष्य होना होगा।
जमशेदपुर की बदल जाएगी तस्वीर, बनेगा फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर
पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर की तस्वीर जल्द ही बदल जाएगी। सांसद विद्युत वरन महतो के पहल से पारडीह से बालीगुमा तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 2000 करोड़ के लागत से बनने वाली इस योजना से शहरवासियों को हाईवे में लगने वाली वृहद् जाम से मुक्ति मिलेगी| शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ और सुगम हो जायेगा|
जल जीवन मिशन के तहत झारखण्ड में लगभग 20 लाख घरों तक पहुँचाया पानी
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाको में लोगो को सुध पेयजल कि सुविधा आसानी से मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2019 में नल जल योजना का परिकल्पना किया गया था और बखूबी इस योजना का ग्रामीण इलाकों में अब तक हर घर तक पहुँचाया गया हैं| प्रत्येक ग्रामीण इलाको में उनके घरों तक पर्याप्त शुद्ध पेय जल की उपलब्ध करवाने की ये कोशिश आज साकार हो रहा हैं, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीणों इलाको में माननीय सांसद जी के देख रेख में पानी की टंकी और पानी की उपलब्धता को सुधिर्ण किया जा रहा है| कई जल मीनार और पाइप परियोजना की शुरूआत हो गई हैं| जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन को ले कर भी लगातार प्रयास किया जा रहा हैं|
हर गरीब व्यक्ति का एक ही सपना होता हैं कि उसके पास एक पक्की मकान हो और झारखंड में रह रह हर गरीब के इस सपनों को पूरा करने का अथक प्रयास केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा हैं, पूरे झारखंड में 18 लाख पक्की मकान का सौगात अब तक दिया गया हैं, जिसमें पूर्वी सिंघभुम जिला के कई गरीब और पिछड़े आदिवासियों को पक्के मकान का सौगात देकर माननीय सांसद जी ने जिले को सशक्त बनाने में अपना अहम योगदान लगातार देते आ रहे हैं|
5 किलो प्रति व्यक्ति मिल रहा हैं राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पर्याप्त राशन की आपूर्ति पूरे देश में किया जा रहा हैं, देश में जहाँ भुखमरी की हालत को ध्यान में रखते हुए यह योजना एक राम बाण साबित हो रहा हैं| वही पूर्वी सिंघभुम के क्षेत्र में इस योजना के तहत गरीब लोगो के परिवार को 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन मुहैया करवाया जाता हैं जिसमें विभिन्न घरेलू उपयोग में आने वाले राशन शामिल हैं|
पीएम उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएँ से मिला राहत
पीएम उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश के सभी गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का बेडा आज कि भाजपा सरकार ने लिया हैं,इस योजना से घरेलू महिलाओं धुएँ से मुक्त होकर अपने घरों में चूल्हा चौखट कर सके| इस योजना के तहत महिलाओं को सब्सिडी पर गैस सिलिंडर मुहैया करवाया जाता हैं| इस योजना को कार्यान्वित करने के लिए सांसद जी ने अपना प्रयास कर गांव गाँव के रसोई घरों तक पहुँचाया|
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजनाओं से गांवों को शहरों से जोड़ा गया
भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा 2000 में शुरू किया गया यह महत्वकांक्षी योजना गांव के सडको को शहरों के मुख्य सड़क और एनएच से जोड़ने के लिए अथक प्रयास किया गया| प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झारखंड में आब तक 1040 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं एवं इस योजना के तहत इस बार 1,030 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें नई तकनीक से बनाई जाएंगी|