सांसद बिद्युत बरण महतो ने उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को पत्र लिखकर मांग किया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासियों एवं स्थानीयवासियों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए।
उपायुक्त को लिखे गए पत्र के माध्यम से सांसद ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों को कोविड टीकाकरण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है कि एक तो ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी काफी अशिक्षा है और दूसरी ओर मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करते हुए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना और फिर स्लाट बुक कराना उनके सब के वश की बात नहीं है। यह विगत दो दिनों के टीकाकरण अभियान में स्पष्ट हो चुका है। यह देखा गया कि बोडा़म जैसे सुदूर क्षेत्रों में ग्रामीण टीकाकरण का बाट जोहते रह गए और शहरी क्षेत्र के साथ साथ पड़ोसी बंगाल से लोग आकर टीका लेकर चले गए।
उसी प्रकार के मामले चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के टीकाकरण केन्द्र पर भी हुआ है। वहाँ पर भी प. बंगाल और उड़ीसा के लोग टीकाकरण करके चले गए।इस प्रकार टीकाकरण के इच्छुक ग्रामवासी स्थानीय लोग वंचित हो गए वहीं इस बात को लेकर उनके मन में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है।
सांसद श्री महतो ने सुझाव दिया कि टीकाकरण मे आधार कार्ड का उपयोग लागू किया जाए। यह एक ओर जहाँ समस्त ग्रामवासियों के पास उपलब्ध है और उनके लिए उपयोग करना सरल है वहीं बाहरी एवं खासकर पड़ोसी राज्यों से आनेवाले लोगों पर इससे अंकुश लग जाएगा। इससे पूरे जिला मे टीकाकरण अभियान सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सकेगा।
इस पत्र की प्रति सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम को भी प्रेषित की गई है।