रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । बेनीपट्टी के युवा पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की निर्मम हत्या से स्थानीय पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों में शोक एवं क्षोभ है । समाज के सभी वर्गों के लोगों ने इस हत्या पर शोक व्यक्त की है। सोमवार शाम स्थानीय प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकार रतन कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुई। बैठक में स्थानीय पत्रकारों ने स्व. पत्रकार को भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दी। इस घटना को व्यवस्था द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा का प्रतीक बताते वक्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। मोती लाल मुखिया, रमेश कुमार सिंह, बिंदेश्वर चौधरी, गोपाल कुमार नेगी, पंकज हरि तथा राजेश कुमार ने उस निर्भीक अविनाश झा की हत्या के लिए सरकार एवं पुलिस व्यवस्था को जिम्मेवार ठहराते प्रस्ताव पारित कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी तथा स्पीडी ट्रायल से उनकी फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गयी। बैठक में दिवंगत पत्रकार के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की गई। माकपा के स्थानीय नेता एवं खेमयू के राज्य कमिटी सदस्य उमेश घोष ने इस हत्या को प्रेस एवं नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया और इसके लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया। साहित्यकार डॉ महेंद्र नारायण राम ने भी पत्रकार की हत्या पर शोक एवं क्षोभ व्यक्त किया । उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।