22 वीं राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में जामताड़ा के मोतीलाल यादव और सूरज कु.मंडल ने जीता कांस्य पदक
झारखंड राज्य कुश्ती संघ एवं सरायकेला जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में विगत 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सरायकेला खरसावां जिले में आयोजित 22 वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राज्यस्तरीय कुश्ती में जामताड़ा जिले से 8 पुरुष एवं 6 महिला पहलवान ने हिस्सा लिया था। जामताड़ा जिले के अधिकतर पहलवान अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन के बदौलत अधिकतर पहलवान क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबला तक पहुंचने में सफलता पाएं । लेकिन मोतीलाल यादव ने फ्रीस्टाइल के 74 केजी भार वर्ग में सेमी फाइनल बाउट में सफलता हासिल कर कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाये वही सूरज कु. मंडल ने ग्रीको रोमन स्टाइल के 78 केजी भार वर्ग में सेमी फाइनल बाउट में सफलता हासिल कर कांस्य पदक अपना नाम किए। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2021 में जामताड़ा जिले के पहलवान पदक प्राप्त करने के खुशी में जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले पहलवान एवं सम्मिलित होने वाले पहलवानों को गांधी मैदान अवस्थित कुश्ती दंगल में पहलवान खिलाड़ियों को पगड़ी और माला पहनाकर उनका अभिवादन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के महासचिव दीपक दुबे ने बताएं कि अन्य वर्षों के मुकाबले इस वर्ष हमारे जिले के पहलवान खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किये है। संसाधन विहीन जामताड़ा जिले के हमारे खिलाड़ी अपने मेहनत और कुब्बत के बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जामताड़ा जिले को गौरवान्वित करने का कार्य किया है यदि इन खिलाड़ियों को थोड़े भी सुविधा मिलने लगे तो मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में कुश्ती के क्षेत्र में जामताड़ा जिले के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप भैया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को आने वाले भविष्य के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ईश्वर से मंगल कामना कीए। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से नितेश सेन, सूरज कु. पासवान , राहुल सिंह, भास्कर चांद , परिणीता सिंह, कौशिक मित्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।