मधुआबेड़ा गाँव में बड़ी धुमधाम से किया गया माँ शीतला की पुजा अर्चना
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव में मंगलवार को शीतला माता की पूजा धूमधाम से शुरू हुई. इस पावन अवसर पर स्वर्णरेखा नदी से पैदल चलकर स्थानीय कीर्तन मंडली, बैंड बाजे, शंख ध्वनी के साथ मां का आह्वान करते हुए सिर पर कलश के साथ पूजा स्थल लाया गया तथा पूजा स्थल पहुंचते ही महिलाओं द्वारा पंडितों के पांव हल्दी पानी से धोये गए उसके बाद पूजा-अर्चना शुरू हुई ।. पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
मुख्य पुजारी तपन कुमार आचार्य द्वारा शीतला पूजा का आयोजन वैदिक रीति रिवाज से की.महिलाओं ने माता शीतला के समक्ष पूजा कर दीप व धूप जलाए। महिलाओं ने उपवास धारण कर महिला और पुरुषों ने श्रद्धा भाव से मां शीतला की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और क्षेत्र को चेचक बीमारी से मुक्त रखने की मत्रत किया पूजा समापन होने के बाद सभी व्रतियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर
अपने अपना व्रत खोला। पूजा समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किए. इस अवसर पर आस-पास के गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे साथ ही घर में चूल्हा भी नहीं जले।इस आयोजन से आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया है.
शाम को विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे पुजा को सफल बनाने में प्रकाश धाउड़िया, अजित कुमार धाड़ा, तपन खिलाड़ी,सौरव जाना, प्रबीर मंडल ,शरत चंद्र मुण्डा ,दुर्गा पद मुण्डा, हरेकृष्ण धाड़ा,सीमांत दण्डपाट, सुबल नाईक,रवि प्रधान आदि जुड़े हुए हैं