राष्ट्र संवाद न्यूज़, मोहम्मद असद की रिपोर्ट
शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी के सभागार में प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गुरुगोष्ठी आयोजित की गई। गुरुगोष्ठी में प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुखदेव कुमार यादव द्वारा प्रधानाध्यापकों को कई प्रकार के निर्देश दिए गए। साथ ही बीईओ के द्वारा सभी शिक्षकों से शिक्षा स्तर को बढ़ाने पर चर्चा किया गया। विद्यालयों का रंग रुग्ण व साफ सफाई तथा बच्चों को ससमय सतत मूल्यांकन करने का
निर्देश दिया गया। आगामी 15 अप्रैल से मिजिल्स का टीकाकरण का कार्य प्रारंभ होने वाला है। स्वास्थ्य विभाग से आये डॉक्टर एसके गुप्ता ने मीजिल्स टीका से संबंधित विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक कि आयु के सभी बच्चों को मिजिल्स का टीका दिया जाना। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी अभी से ही शुरू कर देना है। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि रुबेल एक वायरल डिज़ीज़ है। इसका वायरस हवा में दो घंटे तक जीवित रहता है। अगर कोई रूबेला ग्रसित व्यक्ति किसी कमरे के अंदर छींकता देता है तो उसके शरीर के निकले रूबेला वायरस 2 घंटों तक हवा में जीवित तैरता रहता है इस दौरान कोई व्यक्ति इसके संपर्क में आ जाता है तो उसे भी रूबेला डिजीज हो जाता है।
वहीं उपस्थित डॉक्टर केदार महतो ने बताया कि इस वायरस से संक्रमित होने वाला व्यक्ति की इम्युनिटी बहुत तेज़ी से घटने लगती है। मीजिल्स का टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में संबंधित सभी कर्मियों का दायित्व है। इस बैठक में CRP राघवेन्द्र सिंह, सोहन रजक, मोहम्मद शमीम, अम्बिका कुमार, तथा शिक्षकों में मुख्य रूप से सैयद इमाम, बाल्मीकि कुमार, मोहम्मद असद, रिज़वान अंसारी, श्वेता ठाकुर, सुमित्रा कुमारी आदि उपस्थित थे।