सीएच एरिया में एयर स्ट्राइक के दौरान राहत-बचाव कार्य को लेकर किया गया मॉक ड्रिल
*उपायुक्त मॉक ड्रिल का किया नेतृत्व, बोले… सभी विभागों के आपसी तालमेल और नागरिक सहयोग से आपदा पर प्रभावी नियंत्रण संभव*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
मुख्य सचिव, झारखंड से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक जमशेदपुर स्थित सीएच एरिया में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति श्री अनन्य मित्तल के नेतृत्व में संध्या 4 बजे से 7 बजे तक मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान एयर स्ट्राइक से निपटने के उपाय, परिस्थिति के अनुरूप समय पर प्रतिक्रिया, संचार एवं समन्वय, संसाधनों की उपलब्धता एवं उसके उपयोग का रियल टाइम अभ्यास सह मूल्यांकन एवं समीक्षा की गई । मॉक ड्रिल के दौरान तीन घंटे की अवधि में आपदा की स्थिति में सामान्य प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, स्वास्थ्य सेवा, नगर निकाय प्रशासन, सिविल सोसायटी की भूमिका एवं उनके रिस्पॉन्स का रियल टाइम मूल्यांकन किया गया । उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति ने कहा कि सभी एजेंसियों का कार्य तथा आम नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा। कुछेक स्तर पर सुधार की आवश्यकता है जिसे दुरूस्त किया जाएगा ।
अपराह्न 4 बजे एयर रेड सायरन बजते ही पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट की घोषणा की गई एवं कमांडिंग ऑफिसर को सूचित किया गया । 5 मिनट बाद कमांडिग ऑफिसर एसडीएम धालभूम एवं सिटी एसपी तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के पदाधिकार कंट्रोल रूम पहुंचे । आपसी विमर्श के 15 मिनट बाद कमांडिग ऑफिसर के निर्देश पर कम्यूनिकेशन ड्रिल शुरू हुई तथा सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया । 25 मिनट बाद जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक स्थिति का आकलन करने सेंट्रल कमांड रूम पहुंचे। ठीक 5 बजे सीएच एरिया स्थित महारानी मेंशन में एयर स्ट्राइक की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कमांडिग ऑफिसर सभी संबंधित एजेंसियों के साथ घटनास्थल के लिए कंट्रोल रूम से रवाना हुए तथा 10 मिनट के अंदर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । मौके पर सिविल डिफेंस, अग्निशमन की टीम के द्वारा घायल तीन लोगों को रेस्स्यू करते हुए टीएमएच इलाज के लिए भेजा गया वहीं अपार्टमेंट में रह रहे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए सेफ हाउस के रूप में चिन्हित निर्मल गेस्ट हाउस भेजा गया । संध्या 7 बजे पीस सायरन बजते ही विद्युत सेवा बहाल की गई। संध्या 7:10 बजे जिला के वरीय पदाधिकारी सेंट्रल कमांड रूम पहुंचे तथा पूरे मॉक ड्रिल की डी-ब्रिफिंग की गई ।
इसके पूर्व सुबह 11 बजे से स्कूली बच्चे, कारखाना, कंपनी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन में भी मॉक ड्रिल कर लोगों के बीच एयर स्ट्राइक के दौरान एहतियाति कदम उठाये जाने की जानकारी दी गई ।