जमशेदपुर:नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के मौके पर जमशेदपुर के आमबगान स्थित नेताजी की प्रतिमा पर सुबह से ही अलग- अलग राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं नेताजी के अनुयायियों का जुटान हुआ. जहां सभी ने बारी- बारी से नेताजी की
प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए आदर्शों पर चलने का प्रण लिया. इधर असामाजिक तत्वों द्वारा नेताजी का चश्मा गायब कर दिया गया, जिसे देख श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने जिला प्रशासन से वैसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि देश की आजादी के अनेकों महानायक हुए,
उन्हें अलग- अलग नामों से जाना जाता है, मगर नेताजी इकलौते ऐसे स्वाधीनता सेनानी थे, जिन्हें नेताजी के नाम से पुकारा जाता है, जो सदियों तक चलता रहेगा. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सहित अन्य समाजसेवी भी मौजूद रहे.