जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित में झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ जिला कमेटी जामताड़ा की ओर से नाला तथा कुंडहित प्रखंड कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया!जिला कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने किया!बैठक में निर्णय लिया गया अनिश्चितकालीन हड़ताल को सरकार व संघ के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने तक एकजुटता व चट्टानी एकता के साथ बने रहेंगे!बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 26 व 27 अगस्त को दो दिवसीय अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर होने जा रहे हैं सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने पर भी ठोस रणनीति तैयार की गई!सभी पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर मनरेगा कार्यो को पूर्णत: बंद करने का भी निर्णय लिया गया!वही बैठक के दौरान कुंडहित प्रखंड के रोजगार सेवकों द्वारा कहा गया कि हड़ताल अवधि में 15 पंचायत वाली कुंडहित प्रखंड में काफी डिमांड फर्जी भुगतान लगाकर जमकर राशि की लूट की जा रही है!कहा गया कि मनरेगा कर्मी के हड़ताल में जाने के पश्चात यहां के पंचायत सचिव व बीएफटी ने मिलकर फर्जी डिमांड के माध्यम से पैसे को निकासी की गई है!भुगतान राशि के विरुद्ध सर जमीन पर कार्य नहीं हुआ है!कहा कि प्रखंड के कुछ पंचायतों में मनरेगा अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर फेक व फर्जी लेबर डिमांड देकर सरकारी धनराशि की लूट की गई!कहा कि इस वक्त कूछ पंचायतों में सरकार को प्रशासन करंट ऑडिट कराया जाए तो लूट का पर्दाफाश हो जाएगा! वहीं नाला प्रखंड के रोजगार सेवकों द्वारा बैठक के दौरान बताया गया कि 27 जून से मनरेगा कर्मी हड़ताल पर है!आज 29 वां दिन है!इस अवधि में नाला प्रखंड के कुल 23 पंचायतों में से चकनायकपाड़ा, मोरबासा और श्रीपुर ऐसे पंचायत है जहां मनरेगा कर्मी के हड़ताल अवधि में भी पंचायत के कार्यो पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है,जो जांच का विषय है! बताते चलें बैठक के दौरान जिला के रोजगार सेवकों में एकजुटता देखी गई!जिला के विभिन्न प्रखंड से रोजगार सेवकों की उपस्थिति देखी गई!जिससे यह दर्शाता है कि रोजगार सेवकों में एकजुटता है!ऐसे में रोजगार सेवकों की यहां आर-पार की लड़ाई कहने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है! आपको बता दें बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि नारायणपुर में 25 अगस्त, फतेहपुर में 26 अगस्त, कर्माटांड़ में 27 अगस्त और जामताड़ा में 28 अगस्त को जामताड़ा जिला कमेटी की ओर से प्रखंड सामूहिक बैठक का आयोजन किया जाएगा!मौके पर मनरेगा कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ,पूर्व जिला अध्यक्ष तरुण मंडल ,कर्माटांड़ प्रखंड से जिला महामंत्री कमल देव चौधरी, कासिम बेमानी, नारायणपुर प्रखंड से राधेश्याम पंडित ,नाला प्रखंड से नाला प्रखंड अध्यक्ष तापस मंडल ,कनीय अभियंता राम यतन मुर्मू,शिवदन सोरेन, मनोज मंडल, कुंडहित प्रखंड से प्रखंड अध्यक्ष मिजानूल हक,जेई वकील मरांडी, मलय गोराई, अमर वाद्यकर,सुनील कुमार माजी, जयंत गोराई,द्वारिका प्रसाद महतो,गौतम, बुलू कोड़ा आदि मौजूद थे!
मनरेगा कर्मी की जिला कमेटी की ओर से की गयी बैठक,पंचायत सचिव व बीएफटी पर फर्जी डिमांड का लगाया आरोप
Previous Articleकोविड -19 को लेकर 22 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले विशेष जांच अभियान को लेकर डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिया निदेश
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद